CAA पर होनी थी बात, शुरू हो गई मुक्का-लात; कॉलेज के झगड़े में 6 घायल…

CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम के एक कॉलेज में हुई चर्चा में हिंसा भड़क गई।

खबरें हैं कि इस दौरान 6 छात्र घायल हो गए हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने गंभीरता से मामले की जांच की बात कही है। बीते सप्ताह केंद्र सरकार ने पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है।

घटना असम के गुवाहाटी यूनिवर्सिटी कैंपस की है। यहां सोमवार को ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएए पर वाद-विवाद का आयोजन किया था।

एक समूह की तरफ से विरोध किए जाने के बाद यहां हिंसा भड़क गई। नौबत यहां तक आ गई कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक दलील दिए जाने के बाद छात्र आमने-सामने आ गए और झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान 6 जख्मी भी हो गए।

पुलिस ने जानकारी दी है कि छात्रों को मामूली चोटें आई थीं और इलाज के बाद उन्हें शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार कर दिया गया था।

सोमवार को ABVP ने बिरिंची कुमार बरुआ ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया।

अब विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों के एक समूह ने शुरुआत में रुकावट डालने की कोशिश की और बाद में आयोजकों पर हमलाकर दिया।

वहीं, विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि ABVP के कुछ सदस्यों ने अपमानजक बातें कहीं और समाज के कुछ वर्गों पर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *