होली पर चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं होली पर रखें ध्यान…

इस बार चंद्र ग्रहण होली के दिन 25 मार्च को लग रहा है।

यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन ग्रहण कई देशों में दिखाई देगा। ग्रहण का कोई सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा, न ही इस ग्रहण की वजह से मंदिर बंद होंगे और पूजा पाठ पर रोक लगेगी, लेकिन ग्रहण का असर राशियों पर पड़ेगा।

ज्योतिषिय दृष्टि से कन्या राशि में ग्रहण है। होली पर इस बार 100 वर्षों के बाद चंद्र ग्रहण का संयोग रहेगा l यानी ग्रहण के साए में होली मनाई जाएगी l

होलिका दहन 24 मार्च को और रंगों का त्यौहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा l ज्योतिषाचार्य के अनुसार यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है l

लेकिन इसका प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा l होलिका दहन शुभ मुहूर्त इस बार 24 मार्च को रात्रि 10:28 के बाद भद्रा नक्षत्र के समाप्त होने के बाद होगा। 

होली पर बरतें सावधानी और ग्रहण पर गर्भवती महिलाओं को क्या करना चाहिए
कहा जाता है कि गर्भवती महिलाओं को होली नहीं देखनी चाहिए और उन्हें होली के समय कम से कम बाहर निकलना चाहिए।

इसके अलावा कहा जाता है कि ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं पेट पर गेरु का लेप कर लें ,चाकू , सुई ,इत्यादि से कोई काम न करे।

सम्भव हो तो टहलें, सोएं नही तो उत्तम होगा। सूतक के समय और ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना निषिद्ध माना गया है।  

खाना-पीना, सोना, नाखून काटना, भोजन बनाना, तेल लगाना आदि कार्य भी इस समय वर्जित हैं। सूतक काल में बच्चे, बूढ़े, अस्वस्थ स्त्री आदि को उचित भोजन लेने में कोई परहेज नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *