एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदने का बेहतरीन मौका, 1950 रुपये तक पहुंच सकता है भाव…

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर आज यानी सोमवार सुबह एचडीएफसी बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि, बैंक ने एचडीएफसी एजुकेशन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करने का फैसला किया।

बता दें पिछले हफ्ते एक नोट में नोमुरा इंडिया ने कहा कि सिंगापुर और हांगकांग में मिले संस्थागत निवेशकों को लगा कि एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत के लिए सबसे बुरा समय बीत चुका है।

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2024 में अब तक 15 फीसद की गिरावट आई है, जबकि एक साल में इनमें 10 फीसदी की गिरावट आई है। बैंक 20 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेगा।

एक्सपर्ट्स और ब्रोक्रेज फर्मों की राय: अगर एचडीएफसी बैंक को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोक्रेज फर्मों की राय की बात करें तो कुल 11 ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

एवरेज टार्गेट प्राइस 1782.83 रुपये पड़ रहा है, जो मौजूदा भाव 1447.90 रुपये से करीब 23 फीसद ऊपर है।

1950 रुपये तक पहुंच सकता है भाव: घरेलू ब्रोक्रेज फर्मा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने एक नोट में कहा है कि यह स्टॉक निकट अवधि में 34.68 फीसद उछल कर 1950 रुपये तक पहुंच सकता है।

ब्रोक्रेज ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। इसके अलावा कुल 38 एनॉलिस्टों में से 21 ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है। जबकि, 14 ने Buy और 4 ने Hold रेटिंग दी है।

अगर लेटेस्ट अपडेट के बारे में बात करें तो बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एचडीएफसी बैंक स्विस चुनौती प्रक्रिया के पूरा होने के आधार पर खरीदार को अंतिम रूप देगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी बैंक को एचडीएफसी एजुकेशन में पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) की हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी है, जो दो साल की अवधि के लिए तीन स्कूलों को सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *