छत्तीसगढ़; धमतरी: एक शराबी अधिकारी मार रहा हमालों का हक! पुराने हमालों की जगह नाबालिग बच्चों से करवा रहा हमाली! जानें क्या है पूरा मामला…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- जिले में पदस्थ एक शराबी अधिकारी की मनमानी ज़ाहिर हुई है।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम लिमिटेड की शाखा कलारतराई में साल 2009 से संचालित है जिसका प्रभारी एच.एन. यादव जो रोज़ाना शराब के नशे में अपने क्वार्टर में ही पड़ा रहता है, उसकी जगह कार्यालय का सारा काम गोदाम का मुंशी यशवंत साहू झरिया ही संभालता है। 

ग्राम कलारतराई में गोदाम बनने के बाद से वहां हमाली करने वाले हमालों जिनमें नोमेश्वर साहू, पीताम्बर साहू, संदीप साहू, कमलेश साहू, डुमेश सिन्हा, अंगेश्वर सिन्हा, किरण साहू, ताम्रज साहू, वरुण साहू, घनश्याम मारकंडे, रोशन, मारकंडे, जगिया साहू, किशोर साहू, हेमंत साहू, तरुण साहू, दिपेश साहू, अनिल सिन्हा, को हटाकर उनकी जगह नाबालिग बच्चों से हमाली का काम लिया जा रहा है।

जब इसकी जानकारी पुराने हमालों को लगी तो वे प्रभारी के पास पहुंचे, तो रोज की तरह शराब के नशे में धुत्त प्रभारी हमालों को गाली गलौच कर धमकाते हुए कहने लगा कि तुम लोग यदि यूपी बिहार में होते तो लटका दिए जाते! जिसका वीडियो हमालों ने बना लिया।

आपको बता दें कि बीज निगम के इस गोदाम में बीजों की ग्रीडिंग की जाती है, जिसके बाद बीज रायपुर कार्यालय जांच के लिए भेजे जाते हैं, स्वीकृति मिलने के पश्चात उक्त बीजों की पैकिंग कर बोरो की सिलाई कर लेबल लगाने के बाद उनकी छल्ली लगाने का कार्य इन हमलों द्वारा किया जाता है, जिसका हमाल ठेका लेते हैं। 

हमालों ने बताया कि इससे पहले वाले जो भी अधिकारी रहे वो कभी इन हमालों का पैसा नहीं काटे, लेकिन एच. एन. यादव जब से प्रभारी बन के आये हैं, तब से सभी हमालों का पैसा भी काटा जाने लगा है।

बहरहाल इस मामले में रायपुर के प्रबंध संचालक ने कहा कि जांच करवाते हैं यदि उक्त अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *