राजनांदगांव : सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन और कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में माइक्रोऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण…

लोकसभा निर्वाचन 2024

– प्रशिक्षण में माइक्रोऑब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान उनकी भूमिका एवं कार्यों की दी गई जानकारी

– मतदान दिवस की सभी गतिविधियों को करेंगे मॉनिटरिंग

– माइक्रोआब्जर्वर को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त माइक्रोआब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल उपस्थिति थे।

सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन ने कहा कि मतदान दिवस मतदान केन्द्र की सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के लिए माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।

मतदान केन्द्र की सभी गतिविधियों की जानकारी निर्धारित समय पर देना महत्वपूर्ण कार्य है, इसका विशेष ध्यान रखना है। मॉकपोल एक महती कार्य है, इसमें भी समय का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें।

प्रशिक्षण में माइक्रोऑब्जर्वर की भूमिका से संबंधित सभी दायित्वों को अच्छे से समझें। निर्धारित फार्मेट में रिपोर्टिंग करना आवश्यक है। मतदान उपरांत आपकी रिपोर्ट और पीठासीन अधिकारी की डायरी का मिलान किया जाता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए माइक्रोआब्जर्वर की अहम भूमिका होती है।

उन्हें मतदान केन्द्र में निर्वाचन के संबंध में सभी गतिविधियों से अवगत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मॉकपोल की कार्यवाही मतदान दलों के द्वारा की जाती है इस दौरान माइक्रोऑब्जर्वर की उपस्थिति अनिवार्य है।

उन्होंने सावधानी रखते हुए मॉकपोल करने कहा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करें। उन्होंने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के माइक्रोआब्जर्वर को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने कहा।

जिससे उन्हें मतदान के लिए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र दिया जा सके और वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, मास्टर ट्रेनर्स कैलाश शर्मा, दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *