मई, जून में नहीं है विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त, देखें 2024 के वैवाहिक मुहूर्त (Vivah Muhurat)…

प्रवीण नागिया (ज्योतिष सलाहकार):

चैत्र माह की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि गुरुवार से मांगलिक कार्य शुरू हो गए। खरमास होने के बाद बीते एक माह से सभी शुभ कार्यों पर रोक लगी थी।

13 मार्च को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश के साथ खरमास लगा था। हालांकि 14 को ही खरमास की समाप्ति हो गई, लेकिन 18 से 24 अप्रैल के बीच सात शुभ लग्न मुहूर्त के योग हैं।

इसके बाद जुलाई में शुक्र ग्रह के उदय के बाद ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे। जुलाई में छह दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

इसके बाद अगस्त-सितंबर के बीच कोई मुहूर्त नहीं है। अक्तूबर में सात दिन और नवंबर में नौ दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

मई-जून तक बैंड, बाजा-बारात पर रोक खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी राकेश पांडेय बताते हैं कि 22 अप्रैल तक मांगलिक कार्य के शुभ मुहूर्त हैं।

इसके बाद मई-जून तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। दरअसल 25 अप्रैल को शुक्र अस्त हो रहा है। वहीं मांगलिक कार्यों के लिए कारक ग्रह गुरु यानी देवों के गुरु बृहस्पति 30 दिन के लिए अस्त होगा। गुरु ग्रह सात मई दिन मंगलवार को संध्या पर अस्त हो रहा है।

छह जून गुरुवार के दिन प्रात गुरु का उदय होगा। राकेश पांडेय बताते हैं कि शुभ कार्यों के लिए गुरु ग्रह का उदित अवस्था में होना जरूरी है।

वहीं शुक्र के उदित होने से सुख और समृद्धि बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा। यदि शुक्र अस्त हो और उस समय विवाह होता है, तो दांपत्य जीवन में कटुता आती है।

शुक्र और गुरु इन दो बड़े ग्रह के अस्त होने के कारण ही मई और जून में विवाह एवं गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।

वैवाहिक मुहूर्त

अप्रैल 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24

जुलाई 09, 11, 12, 13, 14, 15

नवंबर 2024 शादी-विवाह शुभ मुहूर्त 
12 नवंबर 2024, मंगलवार
13 नवंबर 2024, बुधवार
16 नवंबर 2024, शनिवार
17 नवंबर 2024, रविवार
18 नवंबर 2024, सोमवार
22 नवंबर 2024, शुक्रवार 
23 नवंबर 2024, शनिवार
25 नवंबर 2024, सोमवार

26 नवंबर 2024, मंगलवार
28 नवंबर 2024, गुरुवार
29 नवंबर 2024, शुक्रवार
 
दिसंबर 2024 शादी-विवाह शुभ मुहूर्त 

4 दिसंबर 2024, बुधवार
5 दिसंबर 2024, गुरुवार
9 दिसंबर 2024, सोमवार
10 दिसंबर 2024, मंगलवार
14 दिसंबर 2024, शनिवार
15 दिसंबर 2024, रविवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *