पारधी गैंग के आरोपी दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े, गाँव के सूने मकानों को बनाते थे निशाना…

  • पारधी गैंग के आरोपी दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े।
  • गाँव के सूने मकानों को बनाते थे निशाना।
  • आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में चोरी व नकबजनी में मामलों में हो चुके है चालान।
  • गाँव में घरों को सुरक्षित रखने के लिये बंदर रखवाली के दौरान किया था घटना स्थल का चयन।
  • 05 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 01 आरोपी फरार ।
  • एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, एवं थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही।

दिनांक 29.03.2024 को प्रार्थिया बैशाखिन साहू पति गन्नू लाल साहू निवासी ग्राम पेण्डरी द्वारा थाना धमधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28-29.03.2024 की मध्य रात्रि प्रार्थिया एवं उसके पति अपने घर पर खाना खाकर सो रहे थे, तभी लगभग रात्रि 12:30 बजे घर की खिड़की, जो कि पक्का ईटा से ढका हुआ था परन्तु प्लास्टर नहीं हुआ था, उसमें लगी ईटों को अन्दर की ओर गिराकर 04 जवान लड़के घर के अंदर घूसे और मेरे मुंह एवं नाक को दबा दिया, एक लड़के के हाथ में बांस का डंडा रखा था, जिससे उसने मुझसे मारपीट किया और मेरे पहने हुए गहनों को निकाल कर व घर की पेटी में रखे नगदी रकम 10,000/- रू को लेकर चले गये कि रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध 62/2024 धारा 457, 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) ऋचा मिश्रा (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (धमधा) संजय पुंढीर (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी धमधा उपुअ (प्रशिक्षु) अजय सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना धमधा की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। घटना स्थल एवं उसके के आस-पास के मार्गों पर त्रिनयन ऐप से सीसीटीव्ही कैमरों की जानकारी लेकर फूटेज एकत्रित कर अवलोकन किया गया।

टीम द्वारा पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के संदेहियों एवं जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे।

सूचना संकलन से टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटनाक्रम पारधी गिरोह द्वारा की जाती है। गांव में पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि एक पारधी व्यक्ति चूनू के द्वारा गावं में फसलों एवं घरों को सुरक्षित रखने के लिए बंदर भगाने का काम कर रहा है। जिसके संबंध में मुखबीर लगाया जाकर जानकारी एकत्रित की गयी।

जिसमें टीम को मुखवीर के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुयी की चूनू के द्वारा घटना के बाद से खूब पैसा खर्च किया जा रहा है कि संदेह के आधार पर चूनू पारधी को थाने लाकर हिकमत अमली एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि कुकुरमुड़ा निवासी अपने साले मंगलू को ग्राम पेण्डरी निवासी वैसाखिन बाई जिसका गांव के किनारे मकान है, सोने चांदी के बहुत सारे जेवरात पहनती है और घर में रूपय पैसे भी रखती है, के संबंध में जानकारी दिया।

तब मंगलू के द्वारा अपने चार अन्य साथियों किशन, दुर्गेश, पिन्टू, जितेन्द्र एवं जीजा चुन्नू के साथ मिलकर दिनांक 28-29.03.2024 की दरमीयानी रात्रि योजनाबद्ध तरीके से वैशाखिन वाई के पर पर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया।

चूनू के द्वारा दिये गये कथनानुसार मंगलू, किशन, दुर्गेश एवं पिन्टू को पृथक-पृथक स्वानों से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर घटना के समय घर के अंदर मंगलू, जितेन्द्र एवं किशन प्रवेश किये तब प्रार्थिया वैसाखिन एवं उसके पति गन्नू साहू के नींद से जागने पर जितेन्द्र पारधी द्वारा गन्नू साहू कि सिर पर हमला कर घायल किया एवं अपने साथियों के सहयोग से बैसाखिन याई को पकड़कर उसके पहने हुये सोने चांदी के जेवरात जबरदस्ती निकाल लिया, अन्य दो साथी पिन्टू एवं दुर्गेश निगरानी हेतु बाहर सके थे।

सभी आरोपियान घटना कारित कर फरार हो गये। आरोपियों द्वारा इसके अतिरिक्त थाना धमधा क्षेत्रांर्गत बिरझापुर, अछोली के अपराध क्रमांक क्रमशः 81/2024, 82/2024 धारा 457, 380 भादवि एवं थाना नंदनी टाउनशीप में चोरी की घटना अपराध क्रमांक 27/2024 धारा 457, 380 भादवि को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशान देही पर सोने के आभूषण 15 नग लॉकेट, 01 जोड़ी झुमका, 01 नग सोने की फुल्ली, 01 नग सोने की चैन, चांदी की 02 जोड़ लच्छा, 01 जोड़ी हाथ की ऐंठी, 01 नग करधन, 01 जोड़ी चांदी की पायल जुमला कीमती 3,70,000/- रू. का मशरूका बरामद किया गया है।

घटना में सम्मिलित 05 आरोपी चूनू, मंगलू, किशन, दुर्गेश एवं पिन्टू को गिरफ्तार किया गया एवं 01 अन्य आरोपी जितेन्द्र पारधी फरार है फरार आरोपी की पतातलाश जारी है अग्रिम कार्यवाही थाना धमधा से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार दिवाकर, प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, सगीर खान, आरक्षक कोमल राजपूत, धीरेन्द्र यादव, जी. रवि, मोह. फारूक, शौकत हयात, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, रिन्कू सोनी, सनत भारती, विक्रान्त यदु थाना धमधा से सउनि घनेन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह राजेन्द्र बघेल, प्र.आर. जावेद खान, अनुपम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

  1. मंगलू पारधी पिता प्यारेलाल पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुकुरमुड़ा जिला खैरागढ़।
  2. चूनू पारधी पिता साधू पारधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चोरभट्ठी थाना साजा जिला बेमेतरा।
  3. किशन पारधी पिता कन्हैया पारधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम सुवरतला थाना साजा जिला बेमेतरा।
  4. दुर्गेश पारधी पिता कृष्णा पारधी उम्र 18 साल निवासी ग्राम रगरा थाना छुईखदान जिला खैरागढ़।
  5. पिन्टू पारधी पिता कन्हैया पारधी उम्र 20 साल ग्राम कुकुरमुड़ा जिला खैरागढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *