भिलाई के सुपेला में कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने किया बैग चोरी…

कैलाश नगर निवासी दीपक शर्मा ने सुपेला लक्ष्मी मार्केट के समीप रावण भाटा रोड में  शाम 7:30 बजे कार पार्किंग कर अपने ससुराल गया, लगभग जब 9:00 बजे आया तो पीछे का शीशा टूटा हुआ पाया, गाड़ी को खोलकर जब देखा तो बैग भी नहीं था उस बैग में लगभग ₹12000 एवं कुछ दस्तावेज थे।

जब पीछे की डिक्की खोली तो उसमें लगभग 15 किलो का पत्थर पड़ा हुआ था।

जिससे प्रार्थी का कहना था कि यह कोई छोटे बच्चों का काम नहीं बल्कि बड़ों का काम है। वही मौके पर ही दीपक शर्मा गाड़ी मालिक ने समीप के थाना पुलिस को सूचना दी और फिर जाकर FIR कराई।

बात यह है कि सुपेला बीच मार्केट में मेंन रोड पर यदि ऐसा होता है तो यह निंदनीय है  पिछले कुछ दिनों से भिलाई  में क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है दीपक शर्मा के मुताबिक प्रशासन उनका सहयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *