भिलाई में गांजा तस्करी की मुखबिरी करने पर बंधक बनाकर पीटा, 2 गिरफ्तार;1 फरार: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपियों का निकला जुलूस…

भिलाई में गांजा तस्करी की मुखबिरी करने वाले युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। वहीं तीसरा आरोपी आयुष तिवारी अभी भी फरार है।

दरअसल, शारदा पारा कबीर कुटी के पास कैंप 2 निवासी शुभम नंदी (28), आजाद चौक पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे भिलाई तीन निवासी लावेश ठाकुर उर्फ लक्की (19) और आयुष तिवारी ने युवराज ठाकुर (20) को बंधक बना लिया था। इसके बाद एमपीईबी कालोनी के मकान में बंद करके बुरी तरह पीटा था। साथ ही लोगों में अपनी दहशत बनाने के लिए मारपीट का वीडियो भी बनाया था।

यह वीडियो कुछ महीने बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे दैनिक भास्कर डिजिटल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद दुर्ग पुलिस हरकत में आई और एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला तीनों आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।

​​​​​​भिलाई तीन पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और तीन दिन के अंदर दो आरोपी शुभम नंदी और लावेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया आयुष तिवारी अभी भी फरार है। पुलिस शनिवार दोपहर दोनों आरोपियों को लेकर मार्केट पहुंची। इसके बाद उन्हें पूरे मार्केट में घुमाया गया, जिससे लोगों के मन से उनका डर खत्म हो सके।

एमपीईबी कॉलोनी के क्वार्टर में की थी मारपीट

भिलाई तीन थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि युवराज ठाकुर उम्दा भिलाई का रहने वाला है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि शुभम, आयुष और लक्की ने उससे पैसे लिए थे, जिसे वो वापस नहीं कर रहे थे। युवराज उनसे पैसे मांगने के लिए एमपीआबी कॉलोनी भिलाई तीन गया था, जहां तीनों आरोपियों ने युवराज को एक मकान के कमरे में बंद कर दिया।

इस दौरान आरोपियों ने युवराज से कहा कि तुम अपना पैसा मांगने आए हो, जबकि उसकी मुखबिरी से वो जेल गए और उनके 10 हजार रुपए खर्च हुए हैं। उसे दो नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने युवराज को बांधकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी।

गांजा बेचने का काम करते हैं आरोपी

बता दें कि पुलिस ने जिन तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वो आदतन आरोपी हैं। वो एमपीईबी कॉलोनी में एक क्वार्टर पर कब्जा करके वहां गांजा बेचने का काम करते हैं। उनके इस गैरकानूनी काम से कॉलोनी के लोग भी परेशान हैं।

उन्होंने थाने में इसकी शिकायत भी की है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद जब उनका मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ भिलाई तीन थाने सहित खुर्सीपार, नेवई और सुपेला में चोरी और अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *