दुर्ग में विजय बघेल 4 लाख 37 हजार मतों से जीते, वैशाली नगर से 75 हजार की बड़ी लीड ने बढ़ाया विधायक रिकेश का कद…

छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 में साढ़े 3 लाख से अधिक मतों से जीतने वाले सांसद विजय बघेल की इस बार भी लंबी छलांग लगाई है।

उन्नीसवें राउंड तक मतों की गिनती पूरी होने पर भाजपा के विजय बघेल को 9 लाख 52 हजार 939 मत मिले हैं जबकि राजेंद्र साहू को 5 लाख 15 हजार 841 मत ही मिले।

दुर्ग की सभी नौ विधानसभा में कांग्रेस के राजेंद्र साहू हर राउंड में बड़े अंतर से पिछड़ते जा रहे थे।

अंतिम दौर तक विजय बघेल कांग्रेसी राजेंद्र से लगभग 4 लाख 37 हजार 98 से अधिक मतों से आगे हो गए। दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, पाटन, वैशाली नगर, भिलाई, नवागढ़, साजा, अहिवारा, बेमेतरा विधानसभा से विजय बघेल को लगातार हर राउंड में बढ़त मिल रही है।

गौरतलब हो कि वैशाली नगर विधानसभा से 41 हजार मतों के अंतर से विजयी विधायक रिकेश सेन ने सांसद विजय बघेल को वैशाली नगर से ही लगभग 75 हजार की लीड दिलाई है। 4 लाख के मतांतर से विजय में 75 हजार की लीड काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

वैशाली नगर में विधायक रिकेश सेन द्वारा निगम के 37 वार्डों में घर-घर दस्तक दे योजनाबद्ध तरीके से व्यापक जनसंपर्क किया गया था परिणामस्वरूप 75 हजार की लीड विजय बघेल को मिली है। यह परिणाम निश्चित तौर पर सांसद विजय बघेल के लिए अहम समर्थन तो जाहिर कर ही रहा है लेकिन इससे क्षेत्र में विधायक रिकेश सेन का भी कद बढ़ा है।

वैशाली नगर विधानसभा से पहले राउंड में विजय बघेल को 5901 तो राजेंद्र साहू को 2212, दूसरे राउंड में विजय बघेल को 6232 तो राजेंद्र को 1563, तीसरे राउंड में विजय बघेल को 5572 तो राजेंद्र को 2561, चौथे राउंड में विजय 7185, राजेंद्र 2493, पांचवें राउंड में विजय बघेल को 6405 तो राजेंद्र साहू को 3218, छठवें राउंड में विजय 8102, राजेंद्र 2685, सातवें राउंड में विजय बघेल को 7999 तो राजेंद्र को 2408, आठवें राउंड में विजय 4805 तो राजेंद्र 4350, नौवें राउंड में विजय बघेल को 6296 तो राजेंद्र को 2693, दसवें राउंड में विजय 7150 तो राजेंद्र को 1637, ग्यारहवें राउंड में विजय बघेल को 7575 तो राजेंद्र को 2363 मत, बारहवें राउंड में विजय को 6770, राजेंद्र को 2360, तेरहवें राउंड में विजय को 6339 तो राजेंद्र को 1919, चौदहवें राउंड में विजय बघेल को 5510 तो राजेंद्र को 2748 मत, पंद्रहवें राउंड तक विजय बघेल को 6347 तो राजेंद्र को 2450, सोलहवें राउंड में विजय को 6303 तो राजेंद्र को 2707 और सत्रहवें राउंड में विजय बघेल को 6844 और राजेंद्र को 2267 मत मिले। अठारहवें राउंड में विजय बघेल को 6245 और राजेंद्र साहू को 2068 मत मिले।

19वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को कुल 9 लाख 52 हजार 939 तो राजेंद्र साहू को 5 लाख 15 हजार 841 मत ही मिले हैं। उन्नीसवें राउंड तक विजय बघेल 4 लाख 37 हजार 98 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू को पछाड़ यह चुनाव जीत गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *