छत्तीसगढ़ के भिलाई में कर्तव्यशालिनी देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर वीहीप मातृशक्ति द्वारा उनकी जीवनी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला…

कर्तव्यशालिनी देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर उनकी जीवनी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

300 वर्ष पूर्व हमारी भारतीय नारी कैसी थी? अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें सैकड़ो मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही।

उद्घाटन सत्र में पूजन उपरांत अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। उद्घाटन सत्र में श्रीमती रजनी बघेल जी वरिष्ठ समाज सेवी के द्वारा मातृशक्तियों को माता अहिल्या के जैसे उदार होने की बात अपने उद्बोधन में कही गई।

तत्पश्चात हिंदू समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य कर रही मातृशक्तियों का सम्मान किया गया। श्रीमती मानसी गुलाटी जी के द्वारा महिला स्वास्थ्य के ऊपर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती सरिता यादव प्रांत संयोजिका मातृशक्ति के द्वारा पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्या के जीवन दर्शन का सचित्र चित्रण उद्बोधन के माध्यम से किया गया।

उन्होंने लोकमाता अहिल्या की न्याय प्रियता , आजाधारिता का गुण और समरसता के ऊपर उनके जीवन से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से किया गया।

महेश्वर मंदिर के पट पर लिखी, उनकी शपथ अपनी सारी संपत्ति के ऊपर तुलसी पत्र रखकर ली थी कि ,” मेरा कार्य प्रजा को सुखी करना है मेरी प्रत्येक कृति के लिए मैं जिम्मेदार हूं सत्ता के अधिकार के कारण मैं यहां जो जो करूंगी उसका जवाब मुझे परमेश्वर को देना है परमेश्वर ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मुझे उसे निभाना है।“ उनकी यह शपथ ही उनके जीवन का संपूर्ण विवरण और विश्लेषण है।

समापन सत्र में भिलाई प्रखंड की सत्संग समितियां द्वारा सत्संग, भारत माता की आरती उपरांत कार्यशाला का समापन मंदिर परिसर के सामने पौधारोपण कर किया गया।

इस अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया, श्री राधा-कृष्ण मंदिर के सामने और मंदिर परिसर में भी लगाया गया।

समापन उपरांत एच एस एस सी एल कॉलोनी सेक्टर 6 स्थित शिव मंदिर में 25 बच्चों की उपस्थिति में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ मातृशक्ति प्रांत संयोजिका श्रीमती सरिता यादव जी की उपस्थिति में किया गया बाल संस्कार केंद्र प्रमुख दीदी अर्चना जी, पुष्पा सिंग के द्वारा प्रति शनिवार सायं 6:00 बजे बाल संस्कार केंद्र चलाया जाएगा।

यह कार्यक्रम भिलाई नगर प्रखंड सेक्टर 6 राधा कृष्ण मंदिर में प्रखंड संयोजीका अंजलि पटनायक के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें जिला संयोजिका शशि बंछोर, जिला सह संयोजीका अंकिता तिवारी, संगीता सोनवानी, मंजू तांडी, विनोदनी रथ संध्या टेटे, अंजलि, प्राची, तारिणी, दिव्या, शांति, दीक्षा, यशोदा, संगीता, सुषमा, चंदा अन्य कई बहने कार्यक्रम में उपस्थित रही साथ ही सह-सहमति से मातृशक्ति में कुछ नवीन दायित्व की घोषणा की गई।

जिला सह- संयोजिका संगीता सोनवानी, भिलाई नगर प्रखंड सह- संयोजिका गीत दुबे, प्रखंड सत्संग प्रमुख मीरा सिंग, चरोदा प्रखंड बाल संस्कार प्रमुख एच लक्ष्मी जी, पुरैना वार्ड 40 संयोजिका जानकी जी, वार्ड 39 संयोजिका पिंकी गुप्ता, वार्ड 13 सेवा प्रमुख द्रौपदी साहू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *