ऐसे दिखते हैं रियासी के दरिंदे, स्केच जारी, 20 लाख के इनाम का ऐलान…

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले में एक यात्री बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच मंगलवार को जारी किया और उसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

हाल में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा ले जा रही 53 सीट वाली एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी।

हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘रियासी पुलिस ने पोनी क्षेत्र में यात्री बस पर हाल में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।’

उन्होंने बताया कि आतंकवादी का स्केच प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने लोगों से सूचना मुहैया कराने की अपील की।

रविवार को घटना उस समय हुई थी, जब 53 सीटर बस शिवखोरी मंदिर से कटरा में वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। बस पर गोलीबारी पोनी इलाके मं हुई।

बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के यात्री सवार थे। घटना के बाद जब ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, तो बस खाई में गिर गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ितों ने बताया था कि हमलावरों ने बस पर कई मिनटों तक गोलीबारी की थी।

इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, एसएसपी रियासी – 9205571332
एएसपी रियासी – 9419113159
डिप्टी एसपी एचक्यू रियासी – 9419133499
एसएचओ पौनी – 7051003214
एसएचओ रनसू- 7051003213
पीसीआर रियासी- 9622856295

तलाशी में जुटी टीमें
रियासी हमले में शामिल सभी आतंकवादियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर अभियान जारी है। इमसें सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें काम कर रही हैं।

सोमवार को भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने रियासी में इलाके का दौरा किया था। फिलहाल, एनआईए की टीम सबूत जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *