ब्रिटिश पीएम ने पाकिस्तानी मूल की शबाना को बनाया न्याय मंत्री, भारतीय मूल के सांसदों को क्या मिला?…

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने अपनी नई कैबिनेट का गठन कर लिया है।

पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद को न्याय सचिव बनाया गया है। शबाना महमूद ब्रिटेन में उच्च न्यायालय और न्यायिक व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों में भूमिका निभाएंगी।

वहीं, भारतीय मूल की लिसा नंदी को संस्कृति, खेल और मीडिया विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिसा नंदी इस पद पर रहते हुए ब्रिटेन की सांस्कृतिक धरोहर, खेल और मीडिया से जुड़े मामलों का प्रबंधन करेंगी और इस क्षेत्र में नए सुधारों को लागू करेंगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की लीसा नंदी समेत रिकॉर्ड 11 महिलाएं शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के विगन संसदीय क्षेत्र से भारी अंतर के साथ पुनर्निर्वाचित होने वालीं लीसा नंदी (44) शनिवार को ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगी।

आम चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने वाले स्टॉर्मर के मंत्रिमंडल में शामिल 11 महिलाओं में रेचेल रीव्स (वित्तमंत्री), एंजेला रेनर (उप प्रधानमंत्री) भी शामिल हैं। दोनों ने इतिहास रचा है क्योंकि रीव्स के तौर पर ब्रिटेन को पहली महिला वित्तमंत्री मिली हैं, वहीं रेनर उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला हैं।

चुनावों में लेबर पार्टी की शानदारी जीत के बाद स्टॉर्मर ने शुक्रवार को तुरंत अपनी शीर्ष टीम की घोषणा करते हुए नयी सरकार के कामकाज की शुरुआत कर दी थी।

नंदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ब्रिटेन के संस्कृति, मीडिया और खेल विभाग (डीसीएमएस) का प्रमुख बनना एक ‘अकल्पनीय विशेषाधिकार’ है। लीसा (44) जनवरी 2020 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनावों में अंतिम तीन दावेदारों में से एक थीं, जहां उनका सामना स्टॉर्मर और एक अन्य उम्मीदवार से था।

लीसा तब से स्टॉर्मर के शैडो कैबिनेट (छाया मंत्रिमंडल) में काम कर रही थी। ब्रिटेन में सरकार की खामिया उजागर करने के लिए विपक्ष भी नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में अपना छाया मंत्रिमंडल गठित करता है। लीसा, ऋषि सुनक के नेतृत्व वाले कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार में संस्कृति मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही लूसी फ्रेजर की जगह लेंगी। ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

कलकत्ता में जन्मे अकादमिक दीपक नंदी और अंग्रेज महिला लुइस बायर्स की बेटी लीसा नंदी का जन्म मैनचेस्टर में हुआ। लीसा नंदी ने अतीत में लेबर पार्टी के सम्मेलनों के दौरान अपनी भारतीय विरासत के बारे में बात की है। उनके पिता ब्रिटेन में नस्ल संबंध (रेस रिलेशन) के क्षेत्र में अपने काम के लिए जाने जाते थे।

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जानिए किस सांसद को क्या विभाग मिला?

प्रधानमंत्री – कीर स्टॉर्मर

उप प्रधानमंत्री – एंजेला रेनर

वित्त सचिव (वित्त मंत्री) – रेचल रीव्स

गृह सचिव (गृह मंत्री) – यवेट कूपर

रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) – जॉन हीली

विदेश सचिव (विदेश मंत्री) – डेविड लैमी

न्याय सचिव  – शबाना महमूद (पाकिस्तानी मूल की)

स्वास्थ्य सचिव – वेस स्ट्रीटिंग

शिक्षा सचिव – ब्रिजेट फिलिप्सन

ऊर्जा सचिव – एड मिलिबैंड

कार्य और पेंशन सचिव – लिज केंडल

व्यापार सचिव – जोनाथन रेनॉल्ड्स

विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी सचिव – पीटर काइल

परिवहन सचिव – लुईस हैघ

पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों के सचिव – स्टीव रीड

संस्कृति, मीडिया, खेल सचिव – लिसा नंदी (भारतीय मूल की)

उत्तरी आयरलैंड के लिए राज्य सचिव – हिलेरी बेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *