शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर खुलने के बाद फिसले सेंसेक्स-निफ्टी…

 शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी के ट्रैक से फिसल गई है।

सेंसेक्स 222 अंकों की गिरावट के साथ 80123 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी 50 भी 57 अंक गिरकर 24375 पर आ गया है। मारुति के शेयर आज भी निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में टॉप पर हैं।

आज इसमें 3.67 फीसद की उछाल है। आयशर मोटर्स में दो फीसद से अधिक की बढ़त है और ब्रिटाानिया, दिविस लैब, ग्रासिम भी टॉप गेनर हैं।

निफ्टी टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.61 पर्सेंट का गोता लगाकर टॉप पर है। वहीं, एचसीएल, स्टेट बैंक, श्रीराम सीमेंट और बीपीसीएल में गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 10 July: शेयर मार्केट की शुरुआत आज रिकॉर्डतोड़ रही। सेंसेक्स 129अंकों की बढ़त के साथ नए शिखर 80481 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 26 अंकों की बढ़त के साथ 24459 के लेवल पर खुला। चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 119 अंक लुढ़क कर लाल निशान पर आ गया।

Share Market Live Updates 10 July: आज यानी बुधवार 10 जुलाई को भारतीय शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? क्या सेंसेक्स-निफ्टी एक और नया इतिहास रचेंगे या फिर रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलेंगे? आज के लिए ग्लोबल मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं? एशियन मार्केट में आज कैसा रहा कारोबार और गिफ्टी निफ्टी क्या दे रहा संकेत? आइए जानें…

घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज के ग्लोबल क्लू कुछ अच्छे नहीं हैं। एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जिसमें एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

बता दें मंगलवार को ऑटोमोबाइल शेयरों में तेजी के कारण सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 391.26 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 80,351.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 112.65 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 24,433.20 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज के लिए संकेत

एशियाई बाजार: लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन और जापान से मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बीच एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ।

जापान के निक्केई 225 में मामूली गिरावट आई। वहीं, टॉपिक्स सपाट रहा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि कोसडैक में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

गिफ्ट निफ्टी: आज गिफ्ट निफ्टी 24,485 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 7 अंक अधिक था। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिश्रित रूप से बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 प्रतिशत गिरकर 39,291.97 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 0.07 प्रतिशत बढ़कर 5,576.98 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 18,429.29 पर बंद हुआ। इसने लगातार छठी बार रिकॉर्ड-हाई क्लोजिंग दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *