सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसे करें शिवजी को प्रसन्न, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि…

प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):

भगवान शिव के प्रिय महीने सावन का आरंभ हो चुका है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। कल यानी 29 जुलाई 2024 को सावन माह का दूसरा सोमवार व्रत है।

हिंदू धर्म में सावन सोमवार का बड़ा महत्व है। इस दिन शिवजी की पूजा-आराधना से दो गुना ज्यादा शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार पर कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है। जिसके इस दिन शिव पूजा का महत्व कहीं अधिक बढ़ गया है। इस बार भरणी, कृतिका नक्षत्र,गण्ड योग और वृद्धि योग में सावन का दूसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा। आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार का शुभ मुहूर्त और पूजाविधि…

पूजा मुहूर्त : सावन का दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:15 एएम से लेकर 04:59 मिनट तक रहेगा।

वहीं, अभिजीत मुहूर्त का आरंभ दोपहर 12 बजे से 12:55 पीएम तक रहेगा। वहीं, अमृत काल मुहूर्त सुबह 6:17 एएम से सुबह 7:50 एएम तक रहेगा। इस मुहूर्त में शिवजी की पूजा-आराधना से बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे।

सोमवार व्रत की पूजाविधि :

सावन के दूसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें।

स्नानादि के बाद साफ और स्वच्छ कपड़े धारण करें।

शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव के दर्शन करें।

घर के मंदिर में शिवजी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं।

अब उन्हें फल, फूल, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित करें।

शिवलिंग का जलाभिषेक करें।

इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, आक के फूल, धतूरा और फूल जरूर अर्पित करें।

संभव हो, तो पूजा के शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं।

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल,कच्चा दूध, शहद,दही और शक्कर अर्पित करना शुभ माना गया है।

पूजा के दौरान आप शिवजी के बीज मंत्र ऊँ नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *