सावन शिवरात्रि आज, शिव पूजन में जरूर शामिल करें ये चीजें, नोट कर लें पूजा की संपूर्ण सामग्री लिस्ट…

प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):

: हिंदू धर्म में हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है।

सावन शिवरात्रि का दिन शिवजी की पूजा-आराधना के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। दृक पंचांग के अनुसार, इस साल आज यानी 2 अगस्त 2024 को बेहद शुभ संयोग में सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है।

ऐसे में शिवजी की पूजा-उपासना का महत्व कहीं अधिक बढ़ जाता है। इस दिन शिवजी की पूजा में कुछ चीजें जरूर शामिल करना चाहिए। मान्यता है कि इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं सावन शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त ,शुभ संयोग और पूजा की संपूर्ण सामग्री लिस्ट…

सावन शिवरात्रि चार प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा का मुहूर्त : रात 07:11 पीएम से लेकर रात 9:49 पीएम तक

रात्रि दूसरे प्रहर पूजा का मुहूर्त : रात 09:49 पीएम से देर रात्रि 12:27 एएम तक

रात्रि तीसरे प्रहर पूजा का मुहूर्त : मध्य रात्रि 12:27 एएम से सुबह 03:06 एएम तक

रात्रि चौथे प्रहर पूजा का मुहूर्त :3 अगस्त 2024 को 03:06 एएम से सुबह 05:44 एएम तक

सावन शिवरात्रि पर बनेंगे कई शुभ योग :

सर्वार्थ सिद्धि योग : 2 अगस्त को सुबह 10 :59 मिनट से लेकर 3 अगस्त को सुबह 06:02 मिनट तक

निशिता मुहूर्त : भगवान भोलेनाथ की निशिता मुहूर्त में पूजा का बड़ा महत्व है। 2 अगस्त की देर रात सुबह 12 बजकर 12 मिनट से लेकर 12 बजकर 49 मिनट तक निशिता मुहूर्त का निर्माण हो रहा है।

ब्रह्म मुहूर्त : सावन शिवरात्रि के दिन सुबह 04:31 मिनट से लेकर 05:15 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त का निर्माण हो रहा है।

विजय मुहूर्त : इस दिन दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से लेकर 03 बजकर 37 मिनट तक विजय मुहूर्त का निर्माण होगा।

सावन शिवरात्रि पूजा-सामग्री लिस्ट :

पूजा सामग्री लिस्ट : 1 जल भरा हुआ कलश,गेहूं का दाना,कमल गट्टा, साबुत चावल का दाना, काली मिर्च,काला तिल, धतूरा, बेलपत्र, शमी पत्र,गुलाब के फूल समेत सभी पूजा सामग्री एकत्रित कर लें।

अभिषेक सामग्री लिस्ट : शिवजी के अभिषेक के लिए दूध, दही, शहद, घी,शक्कर, इत्र, गंगा जल, सफेद चंदन, गोल सुपारी, रोली, मौली, पीला चंदन,चावल,लौंग-इलायची,अबीर,पान का पत्ता, हल्दी,काली मिट्टी शिवलिंग बनाने के लिए, फल,मिठाई, धूप-बत्ती, घी का दीपक और जनेऊ को पूजा सामग्री में जरूर शामिल करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *