छत्तीसगढ़; धमतरी: यातायात की पाठशाला के तहत शास० उच्च० माध्य० विद्या० भोथली में छात्र छात्राओं, शिक्षकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास० उच्च माध्य० विद्या० भोथली पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित 130 छात्र-छात्राओं को मार्ग में लगे सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों से अवगत कराकर विस्तृत जानकारी दी गई।

सायकल या पैदल स्कूल आने के दौरान झुंड में न चलने, एक-एक कर आगे पीछे चलने, हमेशा बांये चलने, सायकल से रेसिंग न करने, यातायात नियमों का पालन करने, रोड क्रॉस करने से पहले दांये-बांये देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण आश्वस्त होकर ही रोड क्रॉस करें। 

चौक चौराहों में लगे यातायात सिग्नलों की जानकारी देकर बताया कि लाल बत्ती जलने पर स्टॉप लाईन के पीछे रूक जाये, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ें, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टॉप लाईन के पीछे है, तो स्टॉप लाईन में ही रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े। 

यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, दोपहिया में तीन सवारी वाहन न चलाने, हेलमेट एवं सीटबेल्ट की उपयोगिता बताई गई, दोपहिया/चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट/सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, मोबाईल फोन, हेडफोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाने, तेजगति वाहन न चलाने, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग न करते हुए इन यातायात नियमों का स्वयं पालन करने एवं अपने परिजन, रिश्तेदारों, पड़ोसियों तक प्रचारित कर यातायात नियमों का पालन कराने बच्चों को प्रेरित किया गया। 

छात्र-छात्राओं को दृष्टांत के माध्यम से लक्ष्य बनाकर लक्ष्य अनुरूप अनुशासित रहकर सफलता प्राप्त करने अभिप्रेरित कर यातायात नियमावली पाम्पलेट भी वितरण किया गया।

उक्त यातायात पाठशाला में स्कूल प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके, शिक्षक श्रीमती रेखा देहारी, मंजूषा साहू, ललित नारायण साहू, राकेश कुमार साहू, गणेश साहू, धनंजय सोनकर समेत स्कूल स्टाफ व यातायात शाखा से, सउनि सुरेश नेताम, आर. गणपत डिंडोलकर, चालक आर. संदीप यादव एवं 130 स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *