छत्तीसगढ़; धमतरी: बंटची लहतराते हुए राहगीरों को डराने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी को अम्बेडकर चौक के पास मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस्तर रोड मंडी गेट के सामने एक बंटची चाकू लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान

पर पहुंच कर बस्तर रोड मंडी गेट के सामने से उक्त व्यक्ति को हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के घेराबंदी कर पकड़ें जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कुंदन ध्रुव पिता दीनबंधु ध्रुव उम्र 23 साल निवासी डिपोपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)) का रहने वाला बताया, गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से एक धारदार बंटची चाकू को जब्त किया गया।

एवं आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर.रवि जगने,आर. शशिकांत नायक, महेश्वर ध्रुव, डायमंड यादव, चंदर जमदार, ईश कुमार टंडन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *