बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म, अमेरिका तक पहुंची आवाज; ‘हिंदू लाइव्स मैटर’ के लगे नारे…

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म की आवाज अमेरिका तक पहुंच चुकी है।

ह्यूस्टन में बड़ी संख्या में लोगों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें इंडियन अमेरिकंस के साथ-साथ बांग्लादेशी हिंदू भी शामिल थे।

इन लोगों ने जो बाइडेन प्रशासन से कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ ऐक्शन ले। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्र में शांति और स्थिरता को खतरा पैदा हो सकता है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब ऐक्शन लेने का समय आ चुका है। गौरतलब है कि शेख हसीना के इस्तीफा देकर भागने के बाद से बांग्लादेश में हालात काफी ज्यादा खराब हैं। यहां पर हिंदुओं पर हमले किए गए हैं। इसके अलावा मंदिरों में भी तोड़-फोड़ की गई है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथ में प्लेकार्ड पकड़े हुए थे। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाओ, स्टॉप हिंदू जेनोसाइड, हिंदू लाइव्स मैटर, हम भागेंगे नहीं, हम छिपेंगे नहीं, जैसे नारे लगाए।

वीएचपी और हिंदूएक्शन के प्रवक्ता ने कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने बांग्लादेशी भाइयों और बहनों के साथ पूरी तरह से खड़े हैं।

हम उनके लिए न्याय की मांग करते हैं और इस दिशा में जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करने वाले एक प्रमुख संगठन, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद ने मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस को एक खुला पत्र जारी किया है।

इसमें पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से 52 जिलों में उत्पीड़न की 205 घटनाओं का विवरण दिया गया है।

बांग्लादेशी हिंदुओं को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सोमवार को भारत भाग जाने के बाद हिंसा और लूटपाट का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है तथा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता हिंसा में मारे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों को उजागर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *