क्या पश्चिम बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन? राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिया जवाब…

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्याकांड को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि बंगाल में बर्बरता और घोटालों ने आम लोगों की जिंदगी दुश्वार कर दी।

उन्होंने बंगाल की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दो मेडिकल स्टूडेंट्स ने उनसे कहा कि उनका परिवार चाहता वे यह प्रोफेशन छोड़ दें।

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में आनंद बोस ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में मृत पाई गई ट्रेनी डॉक्टर के नाम पर राजभवन का एक कक्ष खोला गया है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर का नाम ‘अभया’ दिया गया है। अगर किसी भी डॉक्टर को कभी धमकी मिलती है या फिर डर लगता है तो वह राजभवन के इस कक्ष का मेहमान हो सकता है।

इस हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन और अस्पताल में तोड़फोड़ को लेकर राज्यपाल ने कहा कि राज्य में गुंडागर्दी और घोटाले बहुत बढ़ गए हैं और आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

उन्होंने कहा, मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए। कैंपस के अंदर सुरक्षा के इंतजाम ही नहीं हैं। कुछ छात्राओं ने कहा कि उनके माता-पिता प्रोफेशन छोड़ने को कह रहे हैं। उनका कहना है कि जीवन किसी भी प्रोफेशन से ज्यादा जरूरी है।

वहीं डॉक्टर गांवों में सेवा करने को इसलिए नहीं तैयार हैं क्योंकि वहां गुंडागर्दी बहुत है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सड़कों पर राजनीति के नाम पर क्या होता है। यह मेरा काम नहीं है लेकिन इससे समाज में डर फैलरहा है। बंगाल में हिंसा ही हिंसा है।

उन्होंने कहा कि गोपालकृष्ण गोखल ने कहा था, जो आज बंगाल सोचता है वही क ल भारत सोचेगा। यही बात रवींद्रनाथ टैगोर ने भी कही थी कि जहां लोगों के जेहन में डर ना हो ऐसे लोकतंत्र की जरूरत है। लेकिन उनके सपनों का बंगाल अब कहां है। एक राज्यपाल के रूप में मुझे इस बात की चिंता होती है।

क्या लगेगा राष्ट्रपति शासन?

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन को लेकर विपक्षी मांग पर राज्पाल ने कहा कि मांग तो मांग ही होती है। अब देखना है कि होना क्या है। एक राज्यपाल के रूप में मैं स्थितियों को समझता हूं। संविधान में बहुत सारे विकल्प हैं। मैं बहुत ज्यादा लोगों के बीच नहीं आना चाहता। हालांकि जो भी करना होगा वह संविधान के दायरे में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *