छत्तीसगढ़; धमतरी: आजादी का पर्व भारत की अखंडता और शौर्य की गाथा दर्शाता है: रंजना साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमतरी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ध्वजारोहण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर के द्वारा किया गया। 

उपस्थित सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि आजादी का पर्व भारत की अखंडता और शौर्य की गाथा दर्शाता है। आजादी का वर्ष खुशियों का वह पल जो हमें उन सभी भारतवासियों के जज्बे और हिम्मत को याद दिलाता है, जिन्होंने भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया।

15 अगस्त 1947 भारत देश की आजादी का वह दिन है जो सभी भारतवासियों के लिए गौरवशाली क्षण रहा। भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस सभी भारतवासियों के लिए गौरवशाली क्षण है, इसे बड़े ही हर्षोल्लास से पुरे भारत वर्ष में मानाया जाता है।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष शशि पवार, झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित, कविंद्र जैन, राजीव सिंहा, रोहितास मिश्रा, चंद्रकला पटेल, दौलत वाधवानी, अभिषेक शर्मा, बिथिका विश्वास, डीपेंद्र साहू, अशोक सिंहा, पन्ना थवाईत, हृदय साहू, वीरेंद्र साहू, रेशमा शेख, गायत्री सोनी, लता सोनी, रितिका यादव, नील पटेल, अमित, त्रिवेणी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *