चॉकलेट के शौकीन सावधान, जमकर मिलाया जा रहा है गांजा…

अब नशा आम जनता के बीच सामान्य दुकानों पर भी दस्तक देता नजर आ रहा है।

हाल ही में पुलिस ने हैदराबाद की एक दुकान से कुछ चॉकलेट जब्त की है, जिनमें गांजा पाया गया है।

खास बात है कि ये चॉकलेट आकर्षक पैकिंग के साथ आयुर्वेदिक दवा के नाम से बेची जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि ये पैकेट उत्तर प्रदेश में भी भारी मात्रा में मौजूद हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में बनी गांजा मिली चॉकलेट पुलिस ने पकड़ी हैं। ‘आयुर्वेदिक औषध’ नाम से बेची जा रही ये चॉकलेट हैदराबाद जा रही थीं।

साइबरबाद पुलिस ने रविवार को पेट्बाशीराबाद के किराने की दुकान से नशीला पदार्थ मिलीं चॉकलेट की बड़ी खेप जब्त की है। रिपोर्ट के अनुसार, पैकेट पर छपी डिटेल्स के अनुसार, हर 100 ग्राम चॉकलेट में 14 ग्राम गांजा था।

साइबरबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम के अधिकारियों ने कोमल किराना स्टोर पर दबिश दी थी। इ

स दौरान पुलिस को कम से कम 200 पैकेट मिले हैं। दुकान का संचालक पिवेश पांडे उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

खास बात है कि पैकेट पर यह भी छपा था कि अपच और पेट संबंधी अन्य परेशानियों के लिए इसे दिन में दो बार पानी से लिया जा सकता है।

अखबार के अनुसार, जांच में पांडे ने पुलिस को बताया है कि ‘आयुर्वेदिक औषध’ यूपी में आसानी से उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल डायबिटीज के लिए किया जाता है।

अखबार से बातचीत में पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘स्टोर का मालिक यूपी के प्रयागराज से है और बीते कुछ सालों से यहां रह रहा है। बीते 6 महीनों से अपने किराना स्टोर पर वह ये चॉकलेट बेच रहा है।’

खबरें हैं कि तेलंगाना नार्कोटिक्स ब्यूरो ने यूपी और राजस्थान में गांजा मिली चॉकलेट बनाने वाले कई लोगों की पहचान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *