कोलकाता केस में न्याय मांग रहीं एक्ट्रेस को ही मिलीं रेप की धमकियां, शेयर किए स्क्रीनशॉट…

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार कांड पर देशभर में प्रदर्शन जारी है।

इसी बीच पश्चिम बंगाल की ही तृणमूल कांग्रेस से पूर्व सांसद और मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकियां मिल रही हैं।

उन्होंने इस संबंध में साइबर पुलिस को भी सूचित कर दिया है। 9 अगस्त को कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

चक्रवर्ती ने बताया है कि कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन के पोस्ट करने पर उन्हें बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र मैसेज भेज रहे हैं।

खास बात है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस घटना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। हालांकि, बंगाली फिल्म जगत के कई अभिनेता प्रदर्शन में पहुंचे थे।

मिमी ने लिखा, ‘और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, हैं न? ये उनके कुछ उदाहरण हैं। जहां भीड़ में नकाब पहने जहरीले पुरुषों की तरफ से रेप की धमकियों को सामान्य बना दिया गया है, जो कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं।

कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है?’ एक्ट्रेस ने इससे जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी एक्स पर साझा किए हैं और कोलकाता पुलिस के साइबर सेल डिपार्टमेंट को टैग किया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथ से गला घोंटने को बताया गया मौत का कारण

पीटीआई भाषा के अनुसार, अगस्त की शाम को किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि महिला डॉक्टर के शरीर पर 16 बाहरी और नौ आंतरिक चोट के निशान थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि उसके जननांग में जबरदस्ती ‘पेनिट्रेशन’ के चिकित्सकीय साक्ष्य हैं – जोकि यौन उत्पीड़न की आशंका को दर्शाता है।

इसमें कहा गया है कि महिला डॉक्टर की 16 बाहरी चोटों में से उसके गालों, होठों, नाक, गर्दन, बांहों और घुटनों पर खरोंच के निशान शामिल हैं।

उसके निजी अंगों पर भी चोटें थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोट डॉक्टर की मौत से पहले की थीं, तथा इसमें नौ आंतरिक घावों का भी उल्लेख किया गया है, जिनमें सिर की मांसपेशियों, गर्दन और शरीर के अन्य भागों में हुए घाव भी शामिल हैं।

‘पीटीआई-भाषा’ ने पहले बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत के पीछे कई लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *