लवलाइफ में इन डेट ऑफ बर्थ के लोगों से जम सकती है जोड़ी, अपने मूलांक के हिसाब से देखें अपना पार्टनर…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

अंकशास्त्र के अनुसार नंबर्स का लाइफ में एक खास स्थान होता है।

इससे आपको आपके भविष्य के बारे में काफी चीजों की जानकारी मिल जाती है। हमारी डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर और मकान नंबर सभी का असर हमारी लाइफ पर होता है।

यहां तक लवलाइफ में भी हमें इससे जुड़ी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आपको अपने मूलांक के बारे में पता होना चाहिए।

इसके लिए आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ की तारीख पता होनी चाहिए। अगर आपका जन्म 21 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 3, इसी तरह अगर आपका जन्म 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 7। इसी तरह आप अपना मूलांक देख सकते हैं।

यहां हम यह नहीं कह रहे हैं, कि शादी के लिए बेस्ट कपल्स हैं, लेकिन इन मूलांक के लोगों के साथ इन नंबर्स के लोगों की अच्छी जमती है। यहां आप एक से लेकर पांच मूलांक के लिए लवलाइफ के लिए बेस्ट मूलांक देख सकते हैं।

जहां तक शादी और आपकी जोड़ी जमने वाली बात है तो मूलांक 1 वालों को मूलांक 2, 3, 7 और 9 नंबर वाले सही रहेंगे, इन दोनों की पर्सनल लाइफ में अच्छी अंडरस्टेंडिग रही है।

इसी तरह मूलांक 2 वाले लोगों की जोड़ी 1, 3, 4 और 6 मूलांक वालों के साथ अच्छी रहती है। ये लोग आपस में एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। 

मूलांक 3- इस मूलांक के लोगों की जोड़ी 1, 2, 5 और 7 मूलांक वालों के साथ अच्छी जमती है। 4 मूलांक वालों की जोड़ी मूलांक 1, 2, 7 और 9 मूलांक वालों के साथ अच्छी मानी जाती है, ऐसा कहा जाता है कि इस मूलांक के लोग आपस में अच्छा बॉन्ड  शेयर करते हैं। मूलांक 5 वालों के लिए मूलांक 3, 9, 1, 6, 7 और 8 मूलांक के लोग बेस्ट रहते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *