विधायक साहब की गाड़ी धो रहा था पुलिसवाला, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…

महाराष्ट्र में विधायक संजय गायकवाड़ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी उनकी गाड़ी धो रहा है।

विपक्ष के नेताओं ने वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार पर सवाल उठाए हैं। खास बात है कि घटना ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही समय बाकी रह गया है।

पूर्व कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन सपकल ने भी वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी के गलत इस्तेमाल का एकदम सटीक उदाहरण है।

साथ ही उन्होंने इसे बेहद अपमानजनक करार दिया है। इससे पहले भी फरवरी में गायकवाड़ बाघ के शिकार (1987 में) का दावा कर फंस चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह उसका दांत गले में पहने हुए हैं।

इस घटना के तुरंत बाद ही राज्य के वन विभाग ने उनपर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। साथ ही बाघ के कथित दांत को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया था।

क्या बोले विधायक

पुलिसकर्मी से गाड़ी साफ कराने के मामले में गायकवाड़ ने सफाई दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उन्होंने कहा है कि नाश्ता करने के बाद पुलिसकर्मी ने कार में उल्टी कर दी थी।

साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी ने खुद ही कार साफ करने की पेशकश की थी। अखबार के अनुसार, गायकवाड़ ने कहा, ‘किसी ने भी उससे कार साफ करने के लिए नहीं कहा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *