नवरात्रि के पहले दिन शनि का नक्षत्र परिवर्तन, पंडित जी से जानें किन राशियों को होगा लाभ…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

 ग्रहों के न्यायाधीश शनि समय-समय पर अपनी राशि व नक्षत्र में बदलाव करते रहते हैं।

इस समय शनि अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं। नक्षत्र की बात करें तो शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में संचरण कर रहे हैं। अक्टूबर में शनि अपने नक्षत्र में परिवर्तन करेंगे।

शनि का नक्षत्र परिवर्तन 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार को होगा। इस दिन शारदीय नवरात्रि का पहला दिन भी है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना व मां शैलपुत्री के पूजन का विधान है। शनि का नक्षत्र परिवर्तन नवरात्रि के दौरान होना काफी ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शनि के नक्षत्र गोचर से कुछ राशियों को सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी, तो कुछ राशियों को सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे। जानें पंडित जी से शनि का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-

शनि का नक्षत्र परिवर्तन: द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि शतभिषा नक्षत्र में 3 अक्टूबर को दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर प्रवेश करेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार को रात 10 बजकर 42 मिनट पर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे।

शतभिषा नक्षत्र पर राहु का आधिपत्य-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु हैं। ऐसे में शनि राहु के नक्षत्र में संचरण करेंगे।

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को होगा लाभ- ज्योतिषाचार्य पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, मकर व कुंभ राशि वालों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि जातक के जन्मकुंडली में शनि की स्थिति बहुत मायने रखती है क्योंकि जन्मकुंडली में शनि की स्थिति के अनुरूप ही फल मिलेंगे।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *