भारतीय जनता पार्टी ने किया आयुष्मान कवर दोगुना करने का वादा, यहां जीते तो 10 लाख का ऐलान…

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक और बड़ा वादा कर दिया है।

पार्टी ने जनता से वादा किया है कि जीतने पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की राशी को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

हाल ही में केंद्र सरकार ने 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने ऐलान किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में वापस आती है, तो 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना’ का लाभ दिलाने के लिए नामांकन की सुविधा प्रदान करें।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एल.एस. चांगसन ने कहा कि संबंधित मोबाइल फोन एप्लीकेशन और वेब पोर्टल पर उन वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन के लिए एक अलग ‘मॉड्यूल’ बनाया गया है जो इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।

उन्होंने हाल ही में लिखे पत्र में कहा, ‘इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को इस पोर्टल या ऐप पर आवेदन करना होगा। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक अलग आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा।’

चांगसन ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजीकरण केवल आवेदन-आधारित होगा और यह नामांकन एक सतत प्रक्रिया होगी, जिसमें पूरे वर्ष पंजीकरण की अनुमति होगी।

कांग्रेस पर साधा निशाना

नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब ‘कुशासन’, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण है।

नड्डा ने मतदाताओं से हरियाणा में तीसरी बार ‘कमल’ खिलाने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां दो साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *