छत्तीसगढ़; धमतरी: देर रात जुआ फड़ में पुलिस ने दी दबिश, 6 पर कार्यवाही, ₹25000 से ज्यादा की नकदी जप्त… जहां पकड़ाया सिर्फ 25 हजार वहां रोजाना लगता है लाखों का दांव, सजती है बड़ी महफ़िल…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- थाना सिटी कोतवाली धमतरी के नवागांव वार्ड नहरपार तिराहा के पास रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी उक्त सूचना पर रविवार की देर रात सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 6 लोगों को पकडा गया।

जिनके कब्जे से तास की 52 पत्ती, नगदी रकम 25460/- रूपये, 06 नग मोबाईल कीमत 20000/- रूपये कुल जुमला 45460/- रूपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियन के तहत कार्यवाही की गई है।

हालांकि सूत्र के अनुसार उक्त स्थान पर बहुत बड़ी तादाद में जुआ फड़ सजता है, जहां रोजाना लाखों के दांव लगाए जाते हैं, ऐसे में मात्र 6 लोगों पर कार्यवाही प्रश्न खड़े करती है। 

बहरहाल इस कार्यवाही से वार्ड के जुआरियों में दहशत है तो वही रहवासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली।

आरोपीगण,,

(01). संजय सोनकर पिता लखन लाल सोनकर उम्र 28 साल निवासी ब्राम्हणपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

(02). अमृत प्रताप तिवारी पिता हीरालाल तिवारी उम्र 60 निवासी पोस्ट आफिस वार्ड कांग्रेस भवन के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

(03). वासु घाडगे पिता अर्जुन राव घाडगे उम्र 38 साल निवासी बांसपारा धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

(04). मो. आमीर पिता मो. बुरहान उम्र 28 निवासी अधारी नवागांव थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

(05). उत्तम साहू पिता भोला राम साहू उम्र 28 साल निवासी अधारी नवागांव थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

(06). धर्मेन्द्र बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 साल (छ.ग.) अधारी नवागांव थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटीकोतवाली धमतरी राजेश मरई, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर. मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, योगेश नाग, योगेश ध्रुव, थाना धमतरी से प्र.आर. दीपक साहू, महेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर त्रिपाठी, नागेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *