मंत्रिमंडल का विस्तार अभी तक नहीं: सीएम एकनाथ शिंदे बोले- अगले 3 दिनों में होगा कैबिनेट का विस्तार…

मुंबई/ महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को करीब एक महीना होने जा रहा है, लेकिन अभी तक वहां मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है।

30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बीजेपी और शिंदे की नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा? इस बात का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। तमाम कयासों के बीच अब खुद सीएम शिंदे ने कहा है कि अगले तीन दिनों में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।

शिंदे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि कैबिनेट के विस्तार में देरी हुई है लेकिन किसी भी स्तर पर इसको लेकर कोई विवाद नहीं है। अगले तीन दिनों में हमलोग मंत्रिमंडल का विस्तार कर लेंगे। एक बार फिर से बता दें कि मंत्री चुनने को लेकर कोई विवाद नहीं है अब इसमें कोई देरी नहीं होगी।’

मंत्रिमंडल विस्तार पर खींचतान!

अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच इस बात को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बनी है कि कैबिनेट का विस्तार एक बार में किया जाए या दो फेज में कहा जा रहा है कि अगर दो अलग-अलग फेज में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो फिर 19 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

इसमें से 12 बीजेपी के होंगे जबकि शिंदे खेमे के 7 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है अगर सिर्फ एक फेज में विस्तार हुआ तो फिर बीजेपी के 26 सदस्यों को इसमें शामिल किया जा सकता है जबकि शिंदे गुट के 14-15 नेताओं को मौका मिल सकता है।

शिंदे का दिल्ली दौरा रद्द

इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार रात को दिल्ली रवाना होने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिंदे के दौरे के अचानक रद्द होने का कोई कारण नहीं बताया है।

शिंदे के दिल्ली दौरे की घोषणा मंत्रिमंडल विस्तार के कयासों के बीच की गई थी शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के लगभग एक महीने बाद भी राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है

सस्पेंस बरकरार

शिंदे के नेतृत्व में 30 जुलाई को महाराष्ट्र की नई सरकार ने शपथ ली थी और मौजूदा समय में केवल शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य हैं दोनों ने शपथ उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद ली थी।

क्योंकि शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार अल्पमत में आ गई थी मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद शिंदे चार बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *