25 प्रस्तावों पर मुहर लगा सोरेन ने बचा ली अपनी कुर्सी? 5 सितंबर को बुलाया विशेष सत्र…

रांची/ झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई कैबिनेट की।

इस बैठक में 25 महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

साथ ही 5 सितंबर को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया गया ये जानकारियां कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने दीं।

वंदना दादेल ने बताया कि मॉनसून सत्र को विस्तारित करते हुए 5 सितंबर को विशेष सत्र आहूत करने का फैसला किया गया है बैठक में पुरानी पेंशन योजना के संबंध में तैयार एसओपी को भी हरी झंडी दिखा दी गई।

बता दें कि 15 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में नई अंशदायी पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का फैसला किया गया था तब इसके लिए एसओपी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

गुरुवार को हुई बैठक में एसओपी स्वीकार ली गई और पुरानी पेंशन योजना का लाभ 1 सितंबर 2022 के प्रभाव से राज्यकर्मियों को देने पर सहमति जताई गई।

ढोल-नगाड़ों से घिरे सीएम सोरेन

बता दें कि हेमंत कैबिनेट की बैठक में राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी मिलने की खबर के बाद करीब 500 से ज्यादा सरकारी कर्मियों ने ढोल नगाड़े के साथ प्रोजेक्ट भवन पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया।

इस दौरान प्रोजेक्ट भवन के बाहर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई लिहाजा सीएम ने मीडिया से बिना बात किए निकल जाना जरूरी समझा।

सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें भीड़ से निकालकर कार तक पहुंचाया और सीएम सीधे प्रोजेक्ट भवन से रवाना हो गए।

कैबिनेट के अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले

  • चार्टर्ड प्लेन 1 महीने के लिए हायर करने को मंजूरी, 31 अगस्त से 30 सितंबर तक हायर किया जाएगा चार्टर्ड प्लेन, 2 करोड़ 6 लाख रुपए की राशि होगी खर्च।
  • नीलाम्बर-पिताम्बर विश्वविद्यालय के 5 डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य, सहायक प्रध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के 145 पद सृजन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
  • राज्य के 89 मॉडल विद्यालयों में प्रतीक्षा सूची तैयार कर बच्चों का नामांकन लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
  • सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि को एक वर्ष का विस्तार देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है अब सहायक पुलिसकर्मियों के कॉन्ट्रैक्ट 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष करने का निर्णय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *