रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भेंट मुलाकात : झलकियां…

रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भेंट मुलाकात: झलकियां

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम नवापारा में ग्रामीणों के आस्था के केंद्र मुनिचुआं आश्रम में की पूजा-अर्चना।
  •  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुनिचुआं आश्रम परिसर में लगाया बरगद का पौधा।
  • ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पहनाई काशी घास की टोपी।
  • मुख्यमंत्री को किसान बसन्त कुमार ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें 94-94 हजार की दो क़िस्त मिली है। साथ ही हाफ बिजली बिल योजना के तहत उन्हें 9 हजार 194 रूपए की छूट मिली और 70 हजार का कर्ज माफ हुआ है।
  • मुख्यमंत्री को श्रीमती निर्मला चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है।
  • मुलुराम ने बताया हाट बाजार क्लीनिक योजना से सभी दवाइयां मुफ्त में मिल रही हैं, यह बहुत ही अच्छी योजना है।
  • मुख्यमंत्री को मृत्युंजय कुमार ने बताया कि हरियाली योजना के तहत मैंने 5 हजार सागौन के पेड़ लगाए हैं, इससे 15 साल बाद करीब 4 करोड़ का फायदा होगा। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें 32 हजार 300 रु का लाभ मिला है।
  • सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोडेकला गांव में सड़क नहीं होने के कारण बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सड़क बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री ने लोईंग में कृषक बहादुर सिंह सिदार के यहां बड़े सादगी के साथ भोजन ग्रहण किया।
  • ग्राम लोईंग में मुख्यमंत्री बघेल ने महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
  • मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को नवाखाई पर्व की बधाई दी।
  • विनोद कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे उद्यानिकी विभाग के सहयोग से चार एकड़ में एप्पल, बेर, केला, आम और पाम की खेती कर रहे हैं।
  • गांव कोटाभर्री के गुरूदेव प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत उनका मधुमेह का निःशुल्क इलाज हो रहा है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ के हेमू कालाणी चौक से चक्रधर नगर चौक तक पैदल रोड शो किया। इस दौरान शहर के कई सामाजिक संगठनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान श्याम मंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को लड्डुओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया।
  • मुस्लिम समाज और रेड क्रॉस सोसायटी ने भी इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *