भिलाई तीन में कलेक्टर ने निर्माणाधीन सिविल कोर्ट बिल्डिंग का किया निरीक्षण; राजस्व,न्यायिक सेवा में मिलेगी सुविधा…

भिलाई तीन में नया अनु विभागीय कार्यालय भवन बन कर तैयार हो गया है।

अब जल्द ही यहां के लोगों को एसडीएम कार्यालय और सिविल कोर्ट से राजस्व के साथ-साथ न्यायिक सेवाएं भी मिलने लगेंगीं।

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा शुक्रवार शाम भिलाई-3 पहुंचे। उन्होंने यहां तहसील कार्यालय, नगर निगम भिलाई चरोदा और भिलाई-3 के नये अनु विभागीय कार्यालय भवन का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक जल्द ही भिलाई-3 के नए अनु विभागीय कार्यालय का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

यहां नया एसडीएम कार्यालय खुलने से क्षेत्र की जनता को विभिन्न राजस्व संबंधी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

उन्हें राजस्व सहित अन्य कार्यों के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, ऑनलाइन के दौर में एसडीएम कार्यालय से ही यहां के लोग एक साथ कई कार्य कर सकेंगे।

इस दौरान कलेक्टर मीणा ने पाटन विकासखंड के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सोनपुर का ग्लेजिंग यूनिट, कौही रेस्ट हाउस, नगर पंचायत पाटन का मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, तालाब, सेंट्रल पार्क, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आदि का निर्माण कार्य देखा।

निर्माणाधीन सिविल कोर्ट का निरीक्षण
इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधीन सिविल कोर्ट बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को उन्होंने सिविल कोर्ट की बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा जितना जल्दी उन्हें बिल्डिंग हैंडओवर होगी वह उतना ही जल्दी यहां न्यायिक सेवाएं शुरू करवा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *