पहचान चोरी होने के बाद एलन मस्क नाराज, ब्लू टिक वाले ट्विटर यूजर्स अब नहीं बदल सकेंगे नाम…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter इन दिनों कई बदलावों से गुजर रहा है और एलन मस्क की ओर से इसे खरीदे जाने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक के बदले भुगतान करना होगा।

हाल ही में पहचान चोरी होने के बाद मस्क ने अब साफ किया है कि अगर ट्विटर यूजर्स किसी दूसरे के नाम या पहचान के साथ ट्वीट करेंगे तो उनके अकाउंट पर बैन लगा दिया जाएगा। 

बीते दिनों वेरिफाइड अकाउंट की पहचान बदलकर एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नाम से फर्जी ट्वीट किए जा रहे थे।

हालांकि, नया बदलाव सभी ट्विटर यूजर्स के लिए किया जा रहा है और केवल वेरिफाइड अकाउंट्स पर बैन की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

प्लेटफॉर्म ने बीते दिनों दो वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स के अकाउंट्स पर बैन लगाया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर ने चुराई थी मस्क की पहचान
बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा के प्रोफेसर इआन वूलफोर्ड ने मस्क की पहचान चोरी कर ली थी और अपने नाम से लेकर प्रोफाइल फोटो और बायो तक मस्क के असली प्रोफाइल की तरह कर दी थी।

इयान ने मस्क की पहचान के साथ हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट्स किए थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।

ऐसी ही कार्रवाई करीब 20 लाख फॉलोअर्स वाले कैथी ग्रिफिन्स के अकाउंट पर पहचान चोरी के चलते की गई थी। 

बिना कोई चेतावनी दिए सीधे लगाया जाएगा बैन
मस्क ने एक ट्वीट में साफ किया है कि अगर कोई यूजर दूसरे की पहचान चोरी करता है तो बिना कोई चेतावनी दिए सीधे उसके अकाउंट पर बैन लगा दिया जाएगा।

साथ ही प्लेटफॉर्म अब अफवाहों और फेक न्यूज पर कार्रवाई करने के लिए कई बदलाव करने वाला है और जल्द यूजर्स को लंबे आर्टिकल्स शेयर करने का विकल्प भी मिलने वाला है। 

ब्लू टिक मिलने के बाद नाम नहीं बदल सकेंगे आप
वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स अपना यूजरनेम नहीं बदल सकते हैं लेकिन प्रोफाइल पर नाम बदलने का विकल्प अब तक मिल रहा था।

मस्क ने साफ किया है कि अगर ब्लू टिक मिलने के बाद किसी यूजर ने अपने नाम में बदलाव किया तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

इस फैसले के साथ साफ हो गया है कि कोई वेरिफाइड अकाउंट अपनी पहचान में बदलाव नहीं कर सकेगा और मस्क की पहचान चोरी जैसे अन्य मामले सामने नहीं आएंगे।

करीब 90 प्रतिशत भारतीय स्टाफ कंपनी से बाहर
ट्विटर इंक. ने भारत में पिछले चंद दिनों के अंदर अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है।

आलम यह है कि भारत में अब केवल एक दर्जन के करीब कर्मचारी ही ट्विटर में काम कर रहे हैं और कंपनी में बचे हैं।

बता दें, भारत में 200 से ज्यादा कर्मचारी ट्विटर से जुड़े थे, जिनमें से अब करीब एक दर्जन लोग ही बचे हैं। मौजूदा कर्मचारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *