होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम्‍स पेश करने के लिये आईडीबीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन किया

नई दिल्‍ली, 25 नवंबर, 2022: भारत में प्रीमियम कारें बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईडीबीआई बैंक के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया है। इस एमओयू के तहत, बैंक द्वारा एचसीआईएल के ग्राहकों के लिये कई फाइनेंस स्‍कीम्‍स की पेशकश की जाएगी। एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक के बीच यह गठजोड़ ग्राहकों के लिये होंडा कार के मॉडल्‍स की खरीदी पर फाइनेंसिंग के किफायती विकल्‍पों और योजनाओं को आसान बनाएगा। यह साझेदारी अपने ग्राहकों को सबसे बढ़िया सेवा देने की एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

इस साझेदारी के बारे में समझाते हुए, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्‍स के वाइस प्रेसिडेंट श्री कुणाल बहल ने कहा, “आईडीबीआई बैंक के साथ गठबंधन होंडा के सभी ग्राहकों को स्‍वामित्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव और सहयोग के साथ फाइनेंसिंग के आसान समाधान प्रदान करने की एक पहल है। हम होंडा कार्स इंडिया में ग्राहक अनुभव पर नवाचार कर उसे बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, जोकि पहले टच पॉइंट, यानि खरीदी के अनुभव से शुरू होता है। हमें होंडा फैमिली में नये ग्राहकों का स्‍वागत करने और होंडा कार का मालिक बनने की खुशी साझा करने का इंतजार है।”

एचसीआईएल के साथ आईडीबीआई बैंक के एमओयू से देश में होंडा के ग्राहकों की एक बड़ी तादाद को फाइनेंसिंग का त्‍वरित समाधान मिलेगा। इन फायदों में आकर्षक ब्‍याज दरें, प्रोसेसिंग का न्‍यूनतम शुल्‍क, लोन की अधिकतम राशि और पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि शामिल हैं। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि उत्‍पाद और प्रक्रियाओं के मामले में ग्राहक को बेहतर अनुभव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *