दंतेवाड़ा : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु किया गया जागरूक….

दंतेवाड़ा : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु किया गया जागरूक

दंतेवाड़ा। जिले के शासकीय अरविन्द महाविद्यालय किरन्दुल में शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत महाविद्यालय में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारत की बढ़ती तथा रोजगार की कमियों को देखते हुए स्वरोजगार के लिये केवाईटीसी, केयूटीबी, डीआईसी के द्वारा स्वरोजगार के लिये जागरूक किया गया।

स्वरोजगार के रूप में वन आधारित उद्योग,खनिज आधारित उद्योग, कृषि आधारित एवं खाद्य उद्योग की जानकारी एवं साथ ही सरकार के अनुदान एवं बैंको के अनुदानों के रूप में पूर्ण जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य उपनिदेशक एवं ग्रामोउद्योग बीएन. मानाधरे, सहायक निर्देशक एजएम. राउत, जिला समन्वयक अधिकारी पी. नायक, मुख्य जिला प्रबंधक (बैंक) शिवराम बघेल महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं तथा किरन्दुल स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रविन्द्र के नाथ ने जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य शारदा दर्रो, बिन्दु ठाकुर एवं सुखराज नरेटी एवं समस्त प्रोफेसर एवं स्टाॅफ मौजूद थे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *