भिलाई के जामुल में तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम…

भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार हाईवा ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया।

सिर से हाईवा गुजरने से युवक का चेहरा पूरी तरह से कुचल गया, इससे उसकी पहचान तक नहीं हो पाई है।

दुर्घटना के बाद ड्राइवर कृष्ण कुमार हाईवा छोड़कर भाग निकला और सीधे जामुल थाने जा पहुंचा।

इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरचुरी पहुंचाया।

जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि कृष्ण कुमार (27 साल) निवासी देवरझाल नंदिनी हाईवा चलाता है।

सीजी 04 एमडी 5008 में पत्थर लोड करके नंदिनी पथरिया रोड से होते हुए एसीसी जामुल की तरफ आ रहा था।

दोपहर 1 बजे के करीब वह जैसे ही बोगदा पुलिस के पास पहुंचा, अचानक युवक हाईवा के सामने आ गया। इससे ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और उसे चढ़ाते हुए निकल गया।

जामुल पुलिस का कहना है कि मृतक का शरीर बुरी तरह कुचल गया था। उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर कोई पहचान नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि युवक भट्ठी से निकला था, इसलिए पुलिस ने वहां भी पूछताछ की, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं बता पाया।

पुलिस उसकी पहचान करने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *