मध्य प्रदेश में दुर्लभ कछुए बेचने की फिराक में घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 14 ऑस्ट्रेलियाई कछुए बरामद…

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

दुलुर्भ जानवारों की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकार के अनुसार, इंदौर क्राइम ब्रांच और वन विभाग ने यह बड़ी कार्यवाही की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से 14 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए हैं।  

बदमाश इन कछुओं को बेचने की फिराक में थे।  शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि तंत्र विद्या इत्यादी के लिए दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की बाजार में अधिक मांग होती है।

बताया जा रहा है कि कछुओं की तस्करी करने वालो को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और वन विभाग की टीम के सदस्य ग्राहक बनकर मिले थे।

बीस हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।  सौदा तय होते ही तस्कर जैसे ही डिलीवरी देने पहुंचे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, पुलिस ने इनके कब्जे से 14 कछुए जब्त किये थे।

गिरफ्तार आरोपियों से अब वन विभाग की टीम विस्तृत पूछताछ कर रही है।

टीम जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह कछुए उन्हें कहा से प्राप्त हुए थे, और वह कबसे खरीदी-बिक्री का काम कर रहे थे।  उनके इस गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *