एक्शन मोड में CM ने SDO सहित 4 अधिकारिओं को किया निलंबित

3 officers suspended in Dindori: डिंडौरी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बैतूल में CMHO सहित 4 लोगों को सस्पेंड करने के बाद आज डिंडौरी में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों को निलंबित (3 officers suspended in Dindori) कर दिया. इन अधिकारियों में ईई वीजी एस सांडिया, एसई एसके चौधरी, एसडीओ बेलगांव एम के रोहतास शामिल हैं. बता दें कि अचानक क्षेत्र में सीएम को देख अफसरों और कर्मचारियों में हडकंप मच गया था.

बांध के काम में लापरवाही पर कार्रवाई

बिलगड़ा में बांध निर्माण के दौरान नहर के निर्माण में जमकर लापरवाही बरती गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायतें मिली थीं। इस पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया। सीएम सुबह भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से डिंडौरी पहुंचे। काफिले में उनके साथ कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, SDM काजल जावला साथ रहे।

Also Read: CM Shivraj OSD योगेश चौधरी बने डीजी लोकायुक्त, दो अन्य IPS की नई पदस्थापना

बिलगढ़ा बांध का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की मुलाकात: जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को हेलीकॉप्टर से डिंडोरी जिले के शाहपुरा पहुंचे, बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से 3 अफसरों ईई वीजी एस सांडिया, एसई एसके चौधरी, एसडीओ बेलगांव एम के रोहतास को सस्पेंड करने का फरमान भी जारी कर दिया.

CM बिलगड़ा हाई स्कूल पहुंचे स्कूल में बच्चों से बातें की

बांध का निरीक्षण करने के बाद CM बिलगड़ा हाई स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। यहां ग्रामीणों ने उनसे बांध व नहर के निर्माण में लापरवाही की शिकायतें करते हुए क्षेत्र की समस्याएं बताईं। इस पर सीएम ने फोन पर ही अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर बिलगड़ा बांध का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि बारिश के मौसम में बांध ओवरफ्लो होने के कारण उनके खेत और वहां लगी फसल बर्बाद हो गई थी। नहर में सीपेज होने से खेतों में पानी भर गया था।

हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे डिंडोरी जिले के शाहपुरा। बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *