Tikamgarh News : भ्रष्टाचारियों पर सख्त CM, वहीं PM आवास में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

गोलू राजा बुंदेला, टीकमगढ़.
Tikamgarh News : जनपद जतारा की ग्राम पंचायत मालपीथा में प्रधान मंत्री आवास योजना से बने आवासों को पूर्ण किये बिना ही पंचायत एबं जनपद के अधिकारियो द्वारा लगाए जा रहे है, अधूरे बने आवासों के पूर्णता इसी मामले में जिला पंचायत सीईओ ने जाँच के आदेश दिए थे।

जतारा सीईओ सचिन गुप्ता को इस मामले की जाँच करवा कर सात दिवस के अन्दर जिला पंचायत कार्यालय भेजे तो जतारा सीईओ गुप्ता ने पंचायत समन्वय अधिकारी दामोदर विश्वकर्मा को जाँच करने के लिए आदेशित किया था, विश्वकर्मा ने जब इस मामले की जाँच की तो नरेंद्र सिंह बुंदेला का आवास अधूरा पाया गया जबकि बुंदेला के आवास पर पंचायत द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व किसी अन्य के आवास की जिओ टेक करके बुंदेला के आवास को आवास पोर्टल पर पूर्ण बता दिया गया।

इस मामले में जिला पंचायत सीईओ चार वार लिख चुके हे जतारा सीईओ गुप्ता को पत्र की इस मामले में जो भी दोषी हे जाँच प्रतिवेदन अपने स्पष्ट अभिमत सहित भेजे लेकिन जतारा सीईओ सचिन गुप्ता जिला सीईओ के पत्र जबाब देना जरूरी नहीं समझते अब देखना यह है कि जतारा सीईओ सचिन गुप्ता इस मामले में दोषियों को कब तक बचाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *