जगदलपुर : झीरम शहीद स्मारक को भी नहीं छोड़ा कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार करने में -सुरेश गुप्ता

जगदलपुर : झीरम शहीद स्मारक को भी नहीं छोड़ा कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार करने में -सुरेश गुप्ता

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के लालबाग में बने झीरम शहीद स्मारक की दयनीय स्थिति का अवलोकन करने नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के साथ नगर निगम के पार्षद दल ने स्मारक स्थल पहुंचकर वहां की दुर्दशा देखी।

स्थल को देखकर सारे भाजपाइयों के मन में गुस्सा और शहीदों के प्रति सम्मान स्वरूप आंखें नम हुई।इस स्मारक स्थल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 25 मई 2022 को झीरम में हुए

कांग्रेस के नेताओं- कार्यकर्ता और सुरक्षा में लगे सुरक्षा के जवानों की शहादत को सम्मान देते लोकार्पण किया गया था।शहीदों के परिवार को लोकार्पण के दौरान याद कर परिजनों को सम्मानित किया था।

झीरम शहीद स्मारक स्थल के निरीक्षण के दौरान नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि झीरम शहीद स्मारक के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है,

आज कांग्रेस के नेता स्थानीय विधायक महापौर अपने ही शहीद नेताओं की सुध लेने शहीद स्मारक में इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि सब स्मारक के निर्माण में जमकर हुये भ्रष्टाचार में सहभागी बने हैं। केंद्र द्वारा नियोजित डीएमएफटी फंड का जमकर दुरुपयोग हुआ है।

सुरेश गुप्ता ने कहा कि झीरम शहीद स्मारक शहर के हृदय स्थल में होने के बावजूद लोकार्पण के बाद से ही विवादों में रहा। लोकार्पण के तुरंत बाद निर्माण में दरारें आ गई और कई तरह की अनियमितताएं सामने आई।

लोकार्पण के 06 माह में ही झीरम शहीद स्मारक स्थल असामाजिक तत्वों का शराबियों का का अड्डा बनकर रह गया है। फव्वारे की लाइट उखड़ चुकी है ,जगह-जगह फर्श टूटे हुए हैं।

सारे शहीदों की प्रतिमाएं खंडित हो रही है।प्रतिमाओं से कलर निकलने लगा है, सौंदर्यीकरण कार्य ध्वस्त हो गए हैं, और कारपेट घास सूख चुके हैं।इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

उन्होने कहा कि झीरम शहीद स्थल को चारों ओर से बंद कर रखा गया है, जिससे शहर की जनता यहां नहीं पहुंच पाए और इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को ढका जा सके।

सुरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसियों में जरा सी भी नैतिकता होगी तो तत्काल इस निर्माण की स्वतंत्र एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच करवाएगें।सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रशासन से मिलकर

हम शहीद स्मारक स्थल को पूर्व की स्थिति में लाने की मांग करेंगे। झीरम शहीद स्मारक में देख-रेख हेतु लगातार कर्मचारी नियुक्त हो और पुनर्निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ हो अन्यथा भारतीय जनता पार्टी शहीदों के सम्मान में आंदोलन को मजबूर होगी।

महिला पार्षद दीप्ति पांडे ने कहा कि कांग्रेस अपनी पूरी नैतिकता खो चुकी है। अपने ही शहीद नेताओं के स्मारक स्थल के निर्माण में अनदेखी करना निर्माण स्थल को बनाकर

भूल जाना इनकी शहीदों के प्रति इनकी श्रद्धा उजागर होती है। शहीद स्मारक का 06 महीने में ध्वस्त हो जाना यह शर्म की बात है निर्माण एजेंसी और विभाग की लापरवाही की जांच होनी चाहिए ।

पार्षद राजपाल कसेर ने कहा कि शहीदों का सम्मान कांग्रेस ने कभी नहीं किया है। शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी, कांग्रेसी अपने शहीद नेता को भूले मगर हम भाजपाई शहीदों के सम्मान में लड़ेंगे। पार्षद दिगंबर राव ने कहा

शहीद स्मारक को बना कर भूल जाना कांग्रेस की संस्कृति संस्कार है जो अपने शहीद नेताओं को याद नहीं कर सकते वह भारत जोडऩे निकले हैं।पार्षद निर्मल पानीग्राही ने कहा शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण तत्काल आरंभ हो अन्यथा भाजपा पार्षद दल आंदोलन को मजबूर होगा।

इस दौरान बाबुलनाथ, अनिल लुक्कड़, नायक, खेम सिंह देवांगन,, आशुतोष पाल, संग्राम सिंह राणा, शशि नाथ पाठक, अतुल सिम्हा, कमल पटवा,पवन गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *