कोरबा-आपसी सद्भाव-भाईचारे की परंपरा कायम रखते हुए मनायें त्यौहार : कलेक्टर

कोरबा। आगामी दिनों में आयोजित त्यौहारों गुरू घासीदास जयंती, क्रिसमस पर्व एवं गुरू गोविंद सिंह जयंती को शांति पूर्वक मनाने के लिए सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक मेें सभी पर्वों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों ने निश्चय किया।

बैठक में कलेक्टर झा ने नागरिकों से सभी पर्वों को आपसी सद्भाव व भाईचारे की परंपरा को कायम रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करें। किसी भी धर्म के त्यौहारों और रीति-रिवाजों का अपमान न करें। त्यौहार किसी भी धर्म का हो, खुशियां सभी लोग मनायें।

बैठक में कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए निर्धारित रूट अनुसार ही रैली-जुलुस एवं शोभायात्रा निकालने की अपील की।

रैली-जुलुस के लिए विधिवत् तरीके से आयोजन समिति द्वारा संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। कलेक्टर ने कार्यक्रमों के सुचारू संचालन और जरूरी निगरानी के लिए आयोजकों को रैली-जुलुस एवं कार्यक्रमों का वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के लिए कहा।

शांति समिति की बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों सतनामी समाज, मसीही समाज, सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज, पूज्य सिंधी समाज, अंतर्राष्ट्रीय महाअधिकार समिति के सदस्य,

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण, जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे, सीएमएचओ डॉ. एस. एन. केसरी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *