छत्तीसगढ़; धमतरी: वनांचल की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए सोरम का लमसेना बाबा मिनी स्टेडियम साबित होगा मील का पत्थर: आनंद पवार…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक:

धमतरी- ग्राम सोरम के लमसेना बाबा मिनी स्टेडियम में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 4 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देते हुए किया।

जहाँ युवा नेता तोगु गुरूपंच, तुषार जैस, गुरु सूरज, गुलशन, संस्कार, सूर्या, सुजल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

युवा नेता आनंद पवार ने पिच के पास पूजा अर्चना की, फिर रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने कुछ गेंदों का सामना भी किया। 

बरारी और भटगांव के बीच शुरू होने वाले पहले मैच में उन्होंने टॉस करवाकर खेल प्रारंभ करवाया, आगे अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे वनांचल में छिपी खिलाड़ी प्रतिभाओ को मंच मिल सके, क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे सब खिलाड़ी भी इसी तरह के आयोजनों से ही सामने आए है, खेल हो या अन्य कोई क्षेत्र युवाओ को यदि सही मार्गदर्शन मिल जाए तो उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लाया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में संदीप सिन्हा, कमल नारायण साहू , पवन यादव, ललित यादव, मनीष ध्रुव, धर्मेन्द्र ध्रुव, नीरज कतलाम, रूपेश ध्रुव, राजु यादव, सुरज ध्रुव, घनश्याम सिन्हा, खिलावन यादव, संजय निषाद, हुमन यादव, जागेश्वर ध्रुव, जितेंद्र साहू एवं आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *