छत्तीसगढ़; धमतरी: रामसागरपारा वार्ड में महापौर, सभापति व पार्षद की मौजूदगी में वार्ड के वरिष्ठों के हाथ हुआ आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन… आंगनबाड़ी केंद्र बच्चो के लिए मंदिर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवान जैसे- विजय देवांगन…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

रामसागरपारा वार्ड में महापौर, सभापति व पार्षद की मौजूदगी में वार्ड के वरिष्ठों के हाथ हुआ आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन…

आंगनबाड़ी केंद्र बच्चो के लिए मंदिर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवान जैसे- विजय देवांगन।

धमतरी- नगर पालिक निगम के रामसागर पारा वार्ड राधा कृष्ण मंदिर के पास आंगनबाड़ी भवन (लागत राशि 9.95) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ पदमन बंजारे, नवीन लक्ष्मी नारायण साहू के द्वारा किया गया।

महापौर विजय देवांगन ने बताया कि रामसागर पारा वार्ड मे आंगनबाड़ी भवन के लिए वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों को काफी समय से आंगनबाड़ी भवन की जरूरत महसूस हो रही थी। भूमि पूजन के दौरान वार्डवासियों में उत्साह भी देखने को मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बधाई देते हुए कहा कि आप अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं, आप सब बच्चों में अच्छे गुणों की आधारशिला बनाते है और उन्हें कुपोषित होने से बचाते है।

भूमि पूजन पश्चात वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त विनय पोयाम, वार्ड पार्षद श्यामा साहू सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर युवा नेता आनंद पवार, पूर्व सभापति पार्षद राजेंद्र शर्मा, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, वार्ड पार्षद श्यामा साहू, एल्डरमेन लखन पटेल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यप्रभा चैट्टियार, गणेश्वरी कामडे, विभा शर्मा, गुड्डा दीवान, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष चित्ररेखा निर्मलकर, कुलेश्वर सोनी, नतीन यादव, किशुन यादव, मुन्ना साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम कश्यप, मितानिन प्रमिला बाघमारे, ललिता यादव, सरस्वती यादव, नैनदास रात्रे, इंजीनियर नमिता नागवंशी, वेद प्रकाश साहू, सुनील रजक, योगेश साहू, सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *