छत्तीसगढ़; धमतरी: डांस प्रतियोगिता युवा वर्ग को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती है – कविता योगेश बाबर…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- नव वर्ष के अवसर पर ग्राम डोमा में आज़ाद चैलेंजर गणेशोत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय भव्य DJ डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत धमतरी थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम साहू पूर्व जनपद सदस्य ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर इस मंच के माध्यम से प्राप्त होता है जिसमें आगे चलकर वो बड़े मंचों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। 

प्रतियोगिता में एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरपंच लक्ष्मी नारायण बंजारे, बीरबल साहू, बृजभान साहू, कल्याण दास वैष्णव, यशवंत बनपेला, श्याम विश्वकर्मा, संदीप साहू, डॉक्टर दयालाल साहू, पुखराज बनपेला, मोहित साहू, देव दत्त महमल्ला, सुरेश मानिकपुरी, तुलाराम साहू, कृपाराम निर्मलकर, दीनदयाल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *