छत्तीसगढ़; धमतरी: मन की शांति व हृदय की शुद्धता के लिए करें प्रभु की कथा का श्रवण : रंजना साहू। गोपालपुरी में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सुनने पहुंची विधायक…

सैयद जावेद हुसैन, (सह संपादक), छत्तीसगढ़:

धमतरी- अंचल में लगातार श्रीमद् भागवत कथा महापुराण या फिर रामचरितमानस कथा सम्मेलन का आयोजन निरंतर हो रहा है, ग्राम गोपालपुरी में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक महाराज भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वाचन कर रहे हैं, इस पावन पुनीत अवसर पर अपने जीवन को धन्य बनाने क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची।

साथ में जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू एवं महिला मोर्चा सदस्य नीलू रजक श्रीमद् भागवत कथा रसपान करने पहुंची। 

विधायक सहित सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण को प्रणाम करते हुए व्यासपीठ का आशीर्वाद लिए और व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक महाराज को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। 

इस अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कथा श्रवण करने के उपरांत कहा कि प्रभु के गुणगान करने से मन में शांति एवं हृदय में शुद्धता उत्पन्न होती है, श्रीमद् भागवत कथा महापुराण हमें जीवन के सभी मार्गों को आगे बढ़ाने के लिए मार्ग प्रशस्त करती है, इस मानवीय जीवन को धन्य बनाने अपने धर्म के प्रति देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने से हमारे परिवार में शांतिपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। 

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन निश्चित ही हमारे जीवन को धन्य बनाने का सर्वोत्तम मार्ग है।

जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान किया जाना सर्वहितकारी होता हैं, मानव समाज में जीवन के प्रति, अपने धर्म के प्रति संस्कृति और सभ्यता को आने वाले समाज को बताना अति आवश्यकता है और इसके लिए ऐसे ही धार्मिक आयोजन होने चाहिए। इस पावन अवसर पर कथा श्रवण करने चिरौंजी साहू, गजेंद्र देवांगन, ताराचंद साहू, मोती राम साहू, मेवाराम साहू, धनंजय साहू, लेखा देवांगन, भारती साहू, खेमबाई साहू, परमा बाई साहू, रमा देवांगन, उषा चंद्राकर, खेमा बाई पंच, अरुण साहू, धर्मेंद्र, रेखराज, जीवन देवांगन, पूरण ध्रुव, रमेश साहू उपसरपंच, युगल साहू, गोपाल ध्रुव, राजू साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *