दुर्ग शहर में काला मोती माला के नाम पर 02 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला मास्टर माइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें पूरा विडियो…

दुर्ग जिला मुख्यालय में काले मोती की माला बनाने की नेटवर्क कंपनी खोलकर 2 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले मास्टर माइंड ने कई चौंकाने वाली सच्चाई बताई।

चॉइस सेंटर में रिश्वत देकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसने गुमाश्ता लाइसेंस बनाया। इसी के जरिए ऑफिस खोला और धोखाधड़ी की।

उसने बताया कि वह पुण्य पाने के लिए रोज दुकानों से कई कबूतर खरीदकर उन्हें उड़ा देता था।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जब मुख्य आरोपी सानू कुमार पिता विजय कुमार (24) और उसके ड्राइवर संजय कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे फ्राड के बारे में बताया।

पहले उसने दुर्ग आते ही एक रिक्शा चलाने वाले को रोजाना छोड़ने और ले जाने के लिए बुक किया। इसके बाद उसका आधार कार्ड लेकर दिल्ली से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया।

इसी आधार पर उसने नई सिम लेने के साथ ही चॉइस सेंटर से 7 हजार देकर गुमाश्ता लाइसेंस बना लिया।

एसपी के मुताबिक सामान्य रूप से गुमाश्ता बनवाने में 4-5 सौ रुपए का खर्च आता है। अधिक रकम देने पर अधिकारी के पास बिना गए ही गुमाश्ता बन गया।

इससे आरोपी शहर के बीच अपना कार्यालय खोल पाया और लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर पाया। फर्जी गुमाश्ता बनाने के मामले में निगम के कई अधिकारी पुलिस की रडार में आ गए हैं। इसके साथ ही चॉइस सेंटर की भी जांच करेगी।

हर दिन उड़ाता 100 से अधिक कबूतर, गाय को खिलाता था चावल
आरोपी सानू कुमार ने बताया कि वो शाकाहारी है। गरीब महिलाओं से ठगी के पैसों से वो रायपुर में लग्जरी फ्लैट लेकर रहता था। एक थार खरीदा था।

उससे रोजाना दुर्ग अप डाउन करता था। इसके बाद स्टेशन रोड जाकर कबूतर की दुकान से हर दिन 100 से अधिक कबूतर खरीदता था और उन्हें वहीं उड़ा देता था।

इसके उसने डेढ़ लाख से अधिक के कबूतर पुण्य कमाने के लिए उड़ा दिए। इसके साथ ही वो हर दिन गाय को 25 किलो चावल भी खिलाता था।
पत्नी ने दी तलाक की धमकी
सानू कुमार ने अपनी पत्नी को बताया था कि वो फ्लिपकार्ड कंपनी में सुपरवाइजर है। जब उसकी पत्नी को पता चला कि वो ठग है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तो उसने उससे तलाक लेने का फैसला कर लिया है। पत्नी ने सानू कुमार से कहा कि वो अपराधी के साथ जीवन नहीं जी सकती है। इसलिए वो उससे तलाक लेना चाहती है।
110 रुपए किलो में खरीदता था काले मोती
सानू ने ठगी का ये पूरा खेल यू-ट्यूब देखकर सीखा। इसके बाद इसने दानापुर बिहार, हाजीपुर बिहार, जबलपुर मध्य प्रदेश, बरेली उत्तर प्रदेश, बीकानेर राजस्थान और दुर्ग छत्तीसगढ़ में ठगी की। दुर्ग में सबसे अधिक दो करोड़ से अधिक की ठगी करने के बाद ये यहां से भागकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचा। यहां भी उसने एक लेबर के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया। इससे पहले की ये ऑफिस खोलकर ठगी करता दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इस तरह दिया ठगी की वारदात को अंजाम
आरोपी सानू कुमार ने दुर्ग के इंदिरा मार्केट में होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी नाम से एक ऑफिस खोला। सानू ने ऑफिस में 20 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की। उसने अखबार के साथ अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए पंपलेट्स बांटे। उसने दावा किया कि कंपनी के द्वारा काला मोती और धागा दिया जायेगा। लोगों को माला बनाकर लाना है। माला बनाकर वापस करने पर उन्हें कंपनी से 3500 रुपए दिया जाएगा।

काला मोती लेने के लिए लोगों को कंपनी में रजिस्ट्रेशन करना होता था, जिसकी फीस 2500 रुपए थी। इतना ही नहीं हर रजिस्ट्रेशन के पीछे 400 रुपए का कमीशन भी था। पहले महीने उसने माला बनाकर देने वालों को रिटर्न दिया। लोगों को लगा कि वो फ्राड नहीं है। इससे वहां 8 हजार से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस तरह जब सानू कुमार ने दो करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर ली तो वह दफ्तर में ताला लगाकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *