नम आंखों से दी विद्यायक जगदलपुर व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने कांग्रेस साथियों सहित सैमुएल नाग को श्रृद्धांजलि…..

नम आंखों से दी विद्यायक जगदलपुर व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने कांग्रेस साथियों सहित सैमुएल नाग को श्रृद्धांजलि

जगदलपुर : यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी युवा साथी सैमुएल नाग के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही विधायक रेखचंद जैन अपने साथियों के साथ उनके निवास स्थान पहुंचकर

दुख की इस घड़ी पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दुखित परिवार के सभी सदस्यों को इस दुख की घड़ी में ईश्वर पर विश्वास रखते हुए दुख को सहने के लिए ढाढस बनाए रखने के लिए कहा एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हर संभव मदद एवं साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

इस दुख की घड़ी में की घड़ी में इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका निगम, कविता साहू पार्षद कोमल सेना, सुखराम नाम, सूर्या पानी समन्वयक राजीव मितान सुशील मौर्य महामंत्री जिला द्वय गौर नाथ नाग, अनवर खान, अजय बिशाई, सैमुअल नाथ, नीलम कश्यप,

आशीष मिश्रा संजय फैजल नवी दस,अनुराग महतो,संदीप दास , महेश द्विवेदी, रामेश्वर सेठिया असीम सुता, तरनजीत, महेश ठाकुर, जाहिद खान, अभिषेक डेविड जॉर्ज टोप्पो ,एस नीला ,सादाब खान रवि चालकी , बिल्लू आदि उपस्थित होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *