पटवारी प्रेमकांत पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

पटवारी प्रेमकांत पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शासकीय दस्तावेज को अवैध रूप से अपने कब्जा में रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 09 नवंबर 2021 को तहसील कार्यालय जगदलपुर से पटवारी प्रेमकांत पाण्डे को निलंबन पश्चात् शासकीय दस्तावेज धरमपुरा पटवारी हल्का नं.30 का राजस्व अभिलेख नक्शा खसरा तथा बी-1 आदि दस्तावेज को नव पदस्थ पटवारी को चार्ज दिलाने हेतू कई बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं मिला और आज पर्यंत तक चार्ज नहीं दिया है |

शासकीय दस्तावेज जमा न कर अमानत में खयानत संबंधित शिकायत आवेदन प्रार्थी तहसीलदार पुष्पराज पात्र द्वारा प्रस्तुत करने पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान दौरान तत्काल आरोपी सेवा से पदच्युत पटवारी प्रेमकांत पाण्डे का पतासाजी टीम द्वारा किया गया। पतासाजी के दौरान आरोपी अपने निवास स्थान में उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जानबुझकर शासकीय महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपने पास अवैध रूप से रखना स्वीकार किया है। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल में निरुद्ध कराया गया है

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:- निरीक्षक – अमित शुक्ला
उपनिरी. – संजय वट्टी
सहा.उप निरी. – नीलाम्बर नाग, दिनेश उसेण्डी,मीना यादव
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, मिथलेश सिंह व आशीष ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *