पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में भी होंगे शामिल
उप मुख्यमंत्री अरुण साव 11 अगस्त को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे लोरमी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंगे।
उप मुख्यमंत्री साव 11 अगस्त को सवेरे नौ बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग से मुंगेली जिले के लोरमी के लिए रवाना होंगे।
वे सवेरे दस बजे लोरमी में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे। वे दोपहर ढाई बजे लोरमी से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री साव दोपहर साढ़े तीन बजे बिलासपुर के भारतीय नगर में मिनी माता चौक पर पूर्व सांसद स्वर्गीय मिनी माता की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
वे शाम साढ़े चार बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। उप मुख्यमंत्री साव शाम छह बजे रायपुर पहुंचेंगे।